संग्रामपुर:ब्लॉक भवन हुआ साफ सुथरा ,नवागत बीडीओ का इंतजार
July 31, 2025
संग्रामपुर/अमेठी। लगभग तीन वर्ष तक लगातार अच्छी उपस्थित के साथ जन सेवा देने वाले खंड विकास अधिकारी संग्रामपुर शिवपूजन भारतीय आज सेवानिवृत्ति हो गये ।उनका विदाई जिला स्तरीय अधिकारी कार्यालय पर किया गया।उनके स्थान पर नवागत बीडीओ के आने से पहले आज ब्लॉक भवन कार्यालय पर छत से लेकर फर्स तक साफ सफाई की जा रही है।छत पर सूखी पत्तियों का ढेर लग गया था जिससे बारिश का पानी निकासी नाली से न निकल कर छत से टपक रहा था।खंड विकास अधिकारी कार्यालय का भी हुलिया बदल चुका है इसमें लगे बिजली के उपकरण पंखा ,लाइट आदि सभी जमीन पर गिर गई है। फिलहाल यहां के कर्मचारी नवागत बीडीओ के चार्ज लेने से साफ सफाई के साथ बीडीओ कक्ष को मेनटेन करने में लगे हैं।