संग्रामपुरः ढोल का पोल साबित हो रही है जल जीवन मिशन योजना
July 31, 2025
संग्रामपुर/अमेठी। सरकार द्वारा चलाई जा रही जल जीवन मिशन योजना के तहत हर घर जल योजना फ्लाप होती दिखाई दे रही है। अमेठी जिले के विकास खंड संग्रामपुर क्षेत्र में कई गांव में योजना का मजाक बनाया गया है। सीमेंट से ठीहा बनाकर उस पर लोहे की पाईप जोडकर टोंटी लगाने का खेल संग्रामपुर में उजागर हो रहा है। संग्रामपुर क्षेत्र के एक छोर से दूसरे छोर तक देखा जाय तो यही प्रतीत होता है कि जल जीवन मिशन का काम ढोल का पोल साबित हो रहा है।सरैया कनू का एक ग्रामीण ने जल जीवन मिशन के तहत किये गये काम की गुणवत्ता को दिखाया जिसमें पाईप पकड कर उठा कर दिखाया कि पाइप केवल सीमेंट से जोड कर खडा दिया गया है और जल निगम के तहत नाम और रजिस्ट्रेशन नंबर घर की दीवार पर लिखी कर चले गये है।इसी प्रकार नेवादा कनू, मडौली,ठेंगहा, मधुपुर खदरी सहित कई गांव में जल जीवन मिशन योजना के तहत ढोल का पोल जैसा काम हुआ है।जल जीवन मिशन के तहत मात्र 20 फीसदी परिवारों को लाभ मिल पाया है। ग्रामीणों का कहना है कार्यदाई संस्था का काम लापरवाही युक्त रहता है।सोनारी कनू निवासियों का कहना है कि जल जीवन मिशन के तहत सडक पर बनाये गये गड्ढे राहगीरों के लिए खतरा हो रहा है लेकिन पानी की एक बूंद आज तक नहीं आई।इसी प्रकार भैरोपुर, संग्रामपुर पतापुर आदि गांव के निवासियों को गड्ढा मिला लेकिन पानी नहीं मिला