संग्रामपुर:कालिकन धाम में लगेगी हाई मास्क लाइट, हुआ स्थल पूजन
July 31, 2025
संग्रामपुर/अमेठी। गुरुवार को अमेठी लोकसभा क्षेत्र के विधानसभा अमेठी 186 के पवित्र धाम कालिकन में हाई मास्क लाइट के लिए स्थल पूजन किया गया। कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता राजीव सिंह की अगुवाई में ब्लॉक अध्यक्ष संग्रामपुर बृजेश मिश्रा की उपस्थिति में कालिकन धाम मंदिर के उत्तर दिशा सब्जी मंडी प्रकाश से रोशन करने के लिए स्थल पूजन किया गया। इस अवसर पर वरिष्ठ कांग्रेसी नेता राजीव सिंह ने बताया कि लोकसभा के धार्मिक स्थान पर प्रकाश व्यवस्था के लिए सांसद किशोरी लाल शर्मा द्वारा हाई मास्क लाइट लगाई जा रही है इसी क्रम में संग्रामपुर क्षेत्र के धार्मिक स्थल कालिकन धाम के सब्जी मंडी में प्रकाश व्यवस्था के लिए हाई मास्क लाइट स्थल का पूजन किया गया। यह लाइट सप्ताह के भीतर सब्जी मंडी को अंधेरे से उजाले में ले आएगी। इस अवसर पर पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष कांग्रेस पार्टी बलराम वर्मा, राकेश मौर्य, शिवेंद्र प्रताप सिंह, राधेश्याम सिंह, विनोद सिंह, सहित दर्जनों कांग्रेसी इस कार्यक्रम में शामिल हुए।