Type Here to Get Search Results !
BREAKING NEWS

मैनपुरी: संचारी रोग नियन्त्रण अभियान, दस्तक वाहनों, टीमों को हरी झण्डी दिखाकर किया रवाना


मैनपुरी । जिलाधिकारी अंजनी कुमार सिंह ने संक्रामक रोगों की रोकथाम एवं बचाव हेतु आज से प्रारम्भ हो रहे संचारी रोग नियन्त्रण अभियान, दस्तक अभियान के अन्तर्गत कलेक्ट्रेट से वाहनों, टीमों को हरी झण्डी दिखाकर रवाना करते हुए कहा कि सम्बन्धित विभाग के अधिकारी आपस में समन्वय स्थापित कर माइको-प्लान के अनुसार पूरी जिम्मेदारी के साथ कार्य कर सौपें गये दायित्वों का निर्वाहन करें, अभियान के दौरान आमजन को वेक्टर जनित बीमारियों से बचने के लिए बरती जाने वाली सावधानियों के प्रति जागरूक करें, दस्तक अभियान के दौरान आशा, आंगनबाड़ी कार्यकत्री संयुक्त रूप से, घर-घर भ्रमण कर लोगों को विशेषकर जल-पात्रों में पानी एकत्र न होने देने के लिए प्रेरित करें उन्हें बतायें कि डेंगू का मच्छर साफ पानी में ही पैदा होता है, इसलिए कूलर, फिज की ट्रे, गमलों की नियमित रूप से सफाई करें, जन-सामान्य को जल जमाव न होने देने, बासी भोजन न खाने, दूषित जल का सेवन न करने व्यक्तिगत साफ-सफाई रख अपने गांव, मोहल्ले के वातावरण को स्वच्छ रखने, समुदाय को साफ-सफाई के लिये जागरूक करें।

श्री सिंह ने कहा कि वर्षा के मौसम में वेक्टर जनित बीमारियों के फैलने का खतरा बना रहता है, प्रदेश सरकार ने आमजन को मच्छर, वेक्टर जनित बीमारियों से बचाव हेतु आज से लेकर 31 जुलाई तक पूरे माह अभियान चलाने का निर्णय लिया है, अभियान के दौरान स्वास्थ्यकर्मी घर-घर जाकर लोगों को वेक्टर जनित बीमारियों से बचाव हेतु बरती जाने वाली सावधानियों के प्रति जागरूक करेंगे साथ ही बीमारियों से ग्रसित व्यक्तियों की सूची बनाकर उन्हें तत्काल बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने का भी कार्य करेंगे। उन्होंने कहा कि जनपद में मच्छरों से फैलने वाली बीमारी डेंगू, मलेरिया बुखार बुखार आदि आदि का क प्रभाव गर्मी व वर्षा ऋतु के के मौसम में लगातार बना रहता है. इसकी रोकथाम के लिए लोगों का जागरूक होना बेहद जरूरी है, लोगों को जागरूक करने के लिए विभिन्न प्लेटफॉर्म का उपयोग कर बचाव हेतु प्रेरित किया जायेगा, संचारी रोग की रोकथाम हेतु गांव एवं शहर में रोस्टर के अनुसार फॉगिंग, एन्टीलार्वा का छिडकाव होगा ताकि संचारी रोग के कीटाणु पनप न सकें, अभियान के दौरान लार्वारोधी गतिविधियों कानियमित संचालन होगा, ग्रामों में नालियों की साफ-सफाई, झाडियों का कटान, उथले हैडपम्पों को लाल रंग से चिन्हीकरण कराया जायेगा।

मुख्य चिकित्साधिकारी डा. आर.सी. गुप्ता ने बताया कि विशेष संचारी रोग नियन्त्रण अभियान के दौरान वेक्टर जनित रोग जैसे मलेरिया, डेंगू और चिकनगुनिया की रोकथाम के लिए कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे, पूरे माह शहरी क्षेत्र से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में अन्तर्विभागीय समन्वय समिति के अधिकारियों के निर्देशन में माइको-प्लान के अनुसार सफाई, फॉगिंग, जल निकासी, झाड़ी कटान आदि का कार्य होगा। उन्होंने बताया कि अभियान के अंतर्गत ही 11 जुलाई से 31 जुलाई तक दस्तक अभियान चलेगा, इसमें स्वास्थ्य विभाग की टीमें घर-घर जाकर बीमार लोगों के बारे में जानकारी देंगी।

जन-जागरूकता रैली कलेक्ट्रेट से प्रारम्भ होकर ईसन नदी पुल, तहसील सदर होते हुए जिला चिकित्सालय, रोडवेज बस स्टेण्ड, किश्चियन तिराहा, भोंवत चैराहा, करहल चैराहे से होकर घंटाघर चैराहे से तांगा स्टेण्ड होकर मुख्य चिकित्साधिकारी कार्यालय पर समाप्त हुयी। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी श्यामलता आनंद, उप जिलाधिकारी सदर अभिषेक कुमार, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डा. अनिल वर्मा, जिला मलेरिया अधिकारी हिलाल अहमद, एस.एम.ओ. डा. वी.पी. सिंह, यूनिसेफ से संजीव पाण्डेय, एपीडेमोलोजिस्ट डा अनिल यादव, डी.सी.पी.एम. डा. राजीव कुमार, स्वास्थ्य शिक्षाधिकारी रविन्द्र सिंह गौर, डा. अमित राजपूत, अनिल सक्सैना, अनुज कुमार, विजय कुमार, ओम जी शुक्ला, विवेक कुमार, 1 यादव आदि उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Design by - Blogger Templates |