मैनपुरीः सीओ ने देखा कांवड आने का रास्ता! 11 जुलाई से 9 अगस्त तक चलेगा सावन मास
July 01, 2025
किशनी/मैनपुरी। सावन मास में शिवभक्त कांवड लेने जाते है कांवड़ियों को किसी प्रकार की कोई दिक्कत का सामना न करना पड़े इसको लेकर भोगांव सीओ सत्यप्रकाश शर्मा ने सोमवार को थाना क्षेत्र के कई जगहों का निरीक्षण कर थाना प्रभारी ललित भाटी दिशा निर्देश दिए।बताते चले कि इस बार सावन मास का पावन पर्व 11जुलाई से 9 अगस्त तक पड़ रहा है।सावन मास में इससे पहले मध्य प्रदेश के भिंड ,मुरैना,के साथ इटावा, औरैया,मैनपुरी के हजारों युवा कांवड भरने फर्रुखाबाद के श्रंगीरामपुर गंगा जी पर जाते है और वापसी किशनी क्षेत्र के रामनगर,मोहकमपुर की पुलिया से सभापुर,तरिहा, मकोया होते हुए किशनी नगर से निकलकर जाते है। आधे से ज्यादा कांवड को इटावा जिले के थाना उसराहार के गांव सरसईनावर में स्थित हजारी महादेव मंदिर पर चढ़ाते है। कांवड़ियों को रस्ते में कोई दिक्कत न हो उनकी सुरक्षा को लेकर उनकी सुरक्षा हेतु जगह जगह पुलिस तैनात रहती है। सोमवार को सीओ भोगांव ने थाना प्रभारी के साथ कई जगहों का निरीक्षण कर कहा कि कावड़ियों की सुरक्षा के लिए पुलिस का कड़ा पहरा रहेगा। मार्ग खराब पड़ा है इसको लेकर एसपी के माध्यम से पीडब्लू डी के अधिकारियों को रिपोर्ट भेजी जा रही है।