अमेरिका में छुट्टियां मनाने गया था भारतीय परिवार, सड़क हादसे में धू-धू कर कर जली कार
July 08, 2025
अमेरिका में हुए दर्दनाक सड़क हादसे में एक ही परिवार के चार लोगों की मौत हो गई है। यह परिवार भारत के हैदराबाद का रहने वाला था। हादसा उस वक्त हुआ था जब डलास में एक ट्रक ने उस कार में टक्कर मार दी जिसमें परिवार के सदस्य सफर कर रहे थे। मृतकों में दो बच्चों शामिल हैं। हैदराबाद में रहने वाले इस परिवार की पहचान तेजस्विनी और श्री वेंकट के रूप में हुई है। यह परिवार अपने बच्चों के साथ अमेरिका में छुट्टियां मना रहा था।
हैदराबाद का यह परिवार पिछले सप्ताह अपने रिश्तेदारों से मिलने के लिए अटलांटा गया था। एक हफ्ते के बाद अटलांटा से डलास लौटते समय आधी रात के आसपास उनकी कार हादसे का शिकार हो गई। स्थानीय पुलिस के अनुसार, सड़क पर गलत साइड में चल रहा एक मिनी ट्रक कार से टकरा गया था। टक्कर लगते ही कार में आग लग गई जिससे उसमें सवार सभी लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।
दुर्घटना कितनी भयावह थी इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि हादसे के बाद कार राख के ढेर में बदल गई। अधिकारियों ने मृतकों के अवशेष, मुख्य रूप से हड्डियों को फोरेंसिक जांच के लिए भेज दिया है। अधिकारियों ने बताया कि पुलिस शवों को परिजनों को सौंपने से पहले डीएनए जांच पर विचार कर रही है।
इस बीच यहां यह भी बता दें कि, सितंबर 2024 में भी डलास में दर्दनाक हादसा हुआ था जिसमें चार भारतीयों की मौत हो गई थी। हादसा उस वक्त हुआ था जब वो कारपूलिंग कर रहे थे। कारपूलिंग के दौरान एक तेज रफ्तार ट्रक ने उनकी SUV को पीछे से टक्कर मार दी, जिससे उसमें आग लग गई थी। मृतकों की पहचान आर्यन रघुनाथ ओरमपति, फारुख शेख, लोकेश पलाचारला और दर्शिनी वासुदेवन के रूप में हुई थी। अगस्त 2024 में एक और घटना में टेक्सास में एक भारतीय मूल के जोड़े और उनकी बेटी की कार दुर्घटना में मौत हो गई थी। इस हादसे में उनका किशोर बेटा अकेला जीवित बचा था। एक अन्य वाहन की टक्कर से उनकी कार में भी आग लग गई।