कपिल शर्मा शो में खुलासा! रोज पत्नी परिणीति चोपड़ा से ये काम करवाते हैं राघव चड्ढा
July 28, 2025
राघव चड्ढा और परिणीति चोपड़ा क्यूट कपल्स में से एक हैं. दोनों की केमिस्ट्री जबरदस्त है और अक्सर सोशल मीडिया पर एक-दूसरे पर प्यार लुटाते रहते हैं. परिणीति और राघव अब कपिल शर्मा के कॉमेडी शो द ग्रेट इंडियन कपिल शो में आने वाले हैं. शो का नया प्रोमो सामने आया है. जिसमें दोनों अपनी पहली मीटिंग के बारे में बात करते नजर आ रहे हैं. साथ ही राघव बता रहे हैं कि वो एक काम परिणीति से रोज करवाते हैं.
प्रोमो में राघव चड्ढा और परिणीति चोपड़ा हाथों में हाथ डाले एंट्री करते हैं. लेकिन अचानक से कपिल शर्मा की नजरें राघव चड्ढा के नंगे पैरों पर जाती हैं. वो मजाक करते हुए पूछते हैं आपने मन्नत मांगी थी क्या परिणीति से शादी होगी तो कपिल शर्मा के शो में नंगे पैर जाऊंगा. इसके जवाब में राघव कहते हैं- 'मैं बैक स्टेज बैठा था कोई मेरे जूते उठाकर ले गया.' उसके बाद कृष्णा और कीकू जीजू करते हुए जूते लेकर पैसे मांगने आ जाते हैं.
प्रोमो में परिणीति और राघव बताते हैं कि उनकी पहली मुलाकात लंदन में हुई थी. राघव से मिलने के बाद परिणीति ने घर जाकर गूगल किया था कि राघव चड्ढा की हाइट कितनी है. राघव ने कहा- 'ये जो बोलती है, उसका उल्टा हो जाता है. इसने कहा- मैं कभी नेता से शादी नहीं करूंगी. और पॉलिटिशन से शादी हो गई. अब मैं रोज सुबह इसे उठाकर बोलता हूं, तू बोल राघव चड्ढा कभी इंडिया का प्रधानमंत्री नहीं बनेगा.'
कपिल शर्मा के शो में खूब मस्ती और धमाल होने वाला है. राघव शो में खूब पंच मारते हुए नजर आएंगे. प्रोमो देखने के बाद फैंस इस एपिसोड के आने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.
बता दें राघव चड्ढा और परिणीति चोपड़ा साल 2023 में शादी के बंधन में बंधे थे. इस कपल की शादी राजस्थान में बहुत धूमधाम से हुई थी. शादी में खास दोस्तों के साथ कई राजनेता भी शामिल हुए थे.