हाथों में हाथ डाले दिखे अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट, स्विटजरलैंड की सड़कों पर लग गई भीड़
July 28, 2025
अंबानी फैमिली हमेशा लोगों के बीच सुर्खियों में बनी रहती है। आए दिन इनके वीडियो और फोटो सोशल मीडिया पर धूम मचाते हैं। अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी के बाद से इनकी चर्चा और ज्यादा होने लगी है और ये कपल लोगों का फेवरेट बन गया है। जब भी इनकी झलकियां सोशल मीडिया पर सामने आती हैं तो झट से वायरल हो जाती हैं। अब हाल ही में इनका एक वीडियो सामने आया है, जो नेटिजन्स के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है। इस वीडियो को देखने के बाद लोग यही कह रहे हैं कि ये कितने क्यूट हैं और एक साथ परफेक्ट लगते हैं।
सामने आए इस वीडियो में अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट स्विटजरलैंड की सड़कों पर घूमते नजर आ रहे हैं। वीडियो में दोनों ने ट्विंनिंग की है। अनंत अंबानी ने ब्लू टी-शर्ट कैरी की है, वहीं राधिका मर्चेंट ने ब्लैक टी-शर्ट के साथ ब्लू जैकेट पहनी है। दोनों हाथ थामे घूम रहे हैं। इस दौरान उनके साथ उनकी टीम के लोग भी है, जो अनंत के लिए कॉफी का ग्लास थामे उनके साथ चल रहे हैं। बीच-बीच में वो जब कॉफी पीना चाह रहे हैं तो साथ चल रहा शख्स उन्हें ग्लास थमा रहा है। दोनों के बीच की केमिस्ट्री देखने लायक है और ये हाथ थामे एक दूजे को कंपनी देते हुए घूम रहे हैं।
अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट को देखने के लिए लोगों की भीड़ लगी नजर आ रही है। राह चलते लोगों से दोनों बातचीत करते भी नजर आ रहे हैं। अब इस वीडियो पर लोगों के अजब-गजब रिएक्शन सामने आ रहे हैं। एक शख्स ने लिखा, 'वाह रे नवाबी, ग्लास भी कोई पकड़ा रहा है।' एक अन्य शख्स ने लिखा, 'दोनों के बीच गहरा प्यार है।' एक अन्य शख्स ने लिखा, 'ये हमेशा ही एक-दूसरे के साथ परफेक्ट लगते हैं।' वहीं एक यूजर ने लिखा, 'इनका स्टाइल सबसे अलग है, ये सिंपल हैं।'
बता दें, अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी को हाल ही में एक साल पूरे हुए हैं। दोनों ने अपनी पहली एनिवर्सरी सेलिब्रेट की है। इनकी शादी की काफी चर्चा थी। देश-विदेश से लोग इनकी शादी में शिरकत करने आए थे। बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड सितारों ने इनती शादी में चार-चांद लगाए थे। पूरा अंबानी परिवार इस शादी के लिए एक साथ जुटा नजर आया था।