प्रतापगढ़ः कांवरियों का पहला जत्था कोहडौर से बाबा धाम के लिए हुआ रवाना
July 08, 2025
कोहड़ौर/प्रतापगढ़। कोहडौर नगर पंचायत से बाबा धाम के लिए काँवरियों का पहला जत्था मंगलवार को रवाना हुआ। पूरे बाजार में हर-हर महादेव व बोल-बम के नारों की गूंज सुनाई देती रही। भगवा पहने बाबा के भक्तों का जत्था प्रमुख शिवालयों में जलाभिषेक करते हुए बाबा धाम तक जाएगा। नगर पंचायत प्रतिनिधि किशन सोनी के पुत्र रवि सोनी के द्वारा कांवरिया बंधुओं को अंगवस्त्र भेंट किया गया। नगरवासियों ने उन्हें गाजे-बाजे के साथ बाबा धाम के लिए रवाना किया। बोल बम कांवरिया संघ के अध्यक्ष पंकज जायसवाल के नेतृत्व में सैकड़ो बाबा भक्त बाजार में नाचते गाते हुए बाबा धाम के लिए रवाना हुए। सुल्तानगंज से जल भरकर पैदल यात्रा कर बाबा धाम पहुंचकर भोले बाबा को जल चढ़ायेगे। पूर्व प्रधान पवन कुमार के द्वारा भी कांवरिया बंधुओं को अंग वस्त्र भेंट किया गया। समूह में राजकुमार शुक्ला, अजय गुप्ता, जगदीश शुक्ला, संदीप उपाध्याय, विशाल पांडेय रमाशंकर पाल, विनोद जायसवाल, अमन उमरवैश्य, शिवकुमार पटवा, लखनदर गुप्ता, सुरेश विश्वकर्मा सहित अन्य सहित भक्त यात्रा मे शामिल रहे।