रणबीर कपूर की 'रामायण' ने रिलीज से पहले ही कमा लिए 1000 करोड़
July 09, 2025
रणबीर कपूर, यश और साई पल्लवी की अपकमिंग फिल्म ‘रामायण’ का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.वहीं मेकर्स ने 3 जुलाई को ‘रामायण’ का टीजर रिलीज किया था, जिसमें फिल्म में राम और रावण की भूमिका निभा रहे रणबीर कपूर और यश की पहली झलक देखने को मिली थी. ये फिल्म दो पार्ट में रिलीज होगी. पहले पार्ट की लागत 835 करोड़ और दूसरे की 700 करोड़ बताई जा रही है.
बता दें कि इस फिल्म के डायरेक्टर नितेश तिवारी और प्रोड्यूसर नमित मल्होत्रा हैं. नितेश तिवारी की इस महत्वाकांक्षी फिल्म को नमित मल्होत्रा के प्राइम फोकस स्टूडियो ने प्रोड्यूस किया है. इसी के साथ बता दें कि ‘रामायण’ ने महज अपनी पहली झलक से ही 1000 करोड़ की कमाई कर ली है. चलिए यहां जानते हैं इसने ये कमाल कैसे किया है?
रामायण में राम का किरदार निभा रहे एक्टर रणबीर कपूर भी फिल्म के प्रोडक्शन हाउस में इनवेस्टर बनने के लिए तैयार हैं, कंपनी के बोर्ड द्वारा नए शेयर जारी करने की मंजूरी मिलने के बाद, रणबीर प्रस्तावित आवंटियों में शामिल थे, बिज़नेस स्टैंडर्ड की रिपोर्ट के अनुसार, रणबीर कंपनी के 12.5 लाख शेयर खरीदेंगे. हालाँकि यह जानकारी नहीं है कि रणबीर इन शेयरों को किस कीमत पर खरीदेंगे, लेकिन उनके मौजूदा बाजार मूल्य के हिसाब से उनका निवेश लगभग ₹20 करोड़ है.