बलिया। कांग्रेस जिलाध्यक्ष उमाशंकर पाठक ने बांसडीह उप जिलाधिकारी के माध्यम से महामहिम राज्यपाल को पत्रक सौंप कर कई महत्वपूर्ण मांगें की है। इन मांगों में शामिल विद्युत कटौती और अवैध वसूली का मुद्दा उमाशंकर पाठक ने बिजली विभाग द्वारा मनमाने तरीके से बिजली बिल देने और अवैध वसूली को तत्काल रोकने की मांग की है।
उन्होंने बांसडीह अस्पताल में बाहर की दवा लिखने की समस्या को उठाया है और इसे तत्काल रोकने की मांग की है। उमाशंकर पाठक ने क्षेत्रीय समस्याओं के समाधान के लिए सात सूत्रीय मांग पत्र राज्यपाल को भेजा है। बलिया -रसड़ा चेयरमैन विनय शंकर जयसवाल और नाथ मठ पीठाधीश्वर कौशलेंद्र गिरि के विवाद मामले में जिलाध्यक्ष कांग्रेस पार्टी उमाशंकर पाठक ने अपनी टिप्पणी दी।