लखनऊ: आदिशक्ति मां चंद्रिका देवी के दरबार में रक्षा मंत्री की धर्मपत्नी के लिए प्रार्थना
July 02, 2025
लखनऊ। लखनऊ जिले में आदिशक्ति मां चंद्रिका देवी के परम भक्त और लखनऊ बार एसोसिएशन के अध्यक्ष गोविंद नारायण शुक्ला उर्फ चच्चू ने बुधवार 2 जुलाई को मां चंद्रिका के चरणों में भोग अर्पित कर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की धर्मपत्नी के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ के लिए विशेष प्रार्थना की है। बता दें कि स्वास्थ्य लंबे समय से खराब चलने की सूचना मिलते ही गोविंद नारायण शुक्ला चच्चू ने अगले ही दिन सुबह मां चंद्रिका देवी मंदिर पहुँचकर माता से रक्षा कवच बांधकर प्रार्थना की। इस दौरान उन्होंने कहा कि रक्षा मंत्री जी न केवल देश के गौरव हैं, बल्कि बख्शी का तालाब क्षेत्र के समग्र विकास में उनकी भूमिका रही है। श्री चच्चू भाजपा वरिष्ठ कार्यकर्ता और रक्षा मंत्री के पारिवारिक सदस्य जैसे हैं। वहीं हर वर्ष राजनाथ सिंह के जन्मदिवस पर वे चंद्रिका देवी मंदिर में हवन व भंडारे का आयोजन कर माता से उनके उत्तम स्वास्थ्य और दीर्घायु की कामना करते हैं। उन्होंने कहा कि “ऐसे नेता केवल देश ही नहीं, अपने क्षेत्र के लिए भी आशीर्वाद स्वरूप होते हैं और सदियों तक पूज्य बने रहते हैं।