लखनऊ: हसनगंज खंड अंतर्गत लंबी दूरी के संयोजन अवैध कटिया एवं खुले में रखे ट्रांसफार्मर
July 02, 2025
लखनऊ । बारिश के मौसम में खुले में रखा ट्रांसफार्मर कभी भी बड़ी दुर्घटना का कारण बन सकता है । आश्चर्यजनक पहलुया है कि सड़क के किनारे एवं घर के सामने रखा हुआ ट्रांसफार्मर मात्र 4 फीट की ऊंचाई पर रखा हुआ है इसके आसपास पेड़ पौधे ट्रांसफार्मर से सटे हुए हैं उनमें बारिश के मौसम में करंट उतरने की पूरी संभावना है जिससे कभी भी बड़ी दुर्घटना हो सकती है मोहान क्षेत्र मियागंज हसनगंज क्षेत्र में इस प्रकार के कई मामले देखे जा सकते हैंइसी प्रकार सड़क पर लगे पोल से सीधे संयोजन दे दिए गए हैं उनमें कनेक्शन बॉक्स नहीं लगाया गया जिससे खंबे में करंट आने की पूरी संभावना है स्वच्छ भारत मिशन की उड़ रही धज्जियांवहीं पूरे परिसर में गंदगी एवं पान तथा मसाले की पीक दिखाई देती हैमियागंज चैराहे पर ही अवैध रूप से सड़क को पार कर मात्र सिंगल केबल बगैर किसी सपोर्टिंग वायर के लंबी दूरी तक दौड़ा कर कमर्शियल कनेक्शन दे दिया गया जबकि आर्म्ड केवल लगाकर तथा सपोर्टिंग वायर लगाकर ही संयोजन दिया जाना चाहिए था एवं लंबी दूरी होने पर उसका एस्टीमेट भी बनाया जाना चाहिए था।