अमेठीः रोजगार सेवकों का नही मिल रहा वेतन
July 02, 2025
अमेठी। भेटुआ विकास खंड में मनरेगा योजना के रोजगार सेवकों की स्थिति चिंताजनक हो गई है। पिछले 9 महीनों से वेतन नहीं मिलने से उनकी आर्थिक स्थिति खराब हो चुकी है। भेटुआ की 47 ग्राम पंचायतों में सिर्फ 24 रोजगार सेवक कार्यरत हैं। इन्हें निर्धारित सीमा से अधिक काम करना पड़ता है। नियम के अनुसार रोजगार सेवकों को 10,000 रुपये वेतन मिलना चाहिए। लेकिन कटौती के बाद वे मात्र 7,788 रुपये ही प्राप्त कर पाते हैं। बुधवार को ब्लाक मुख्यालय पहुंचे रोजगार सेवक सुरजीत, मालती, संगीता, राधा और बृजेश कुमार तिवारी ने बताया कि वेतन नहीं मिलने से दैनिक जरूरतों के लिए उधार लेना पड़ रहा है। वे अपने बच्चों का स्कूल एडमिशन नहीं करा पा रहे हैं। बिजली के बिल बकाया हो गए हैं। कुछ कर्मचारियों ने नौकरी छोड़कर दिहाड़ी मजदूरी करने की बात कही है। यह समस्या अन्य अधिकारियों को भी प्रभावित कर रही है। ब्लॉक के अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी केदार प्रसाद और मनरेगा सहायक वरुण कुमार सिंह भी 9 महीने से वेतन का इंतजार कर रहे हैं। मनरेगा के डीसी शेर बहादुर ने इस मामले में जल्द ही वेतन भुगतान का आश्वासन दिया है।