अमेठीः मित्र पुलिस का असली चेहरा! दो नाबालिगो को लात-घूंसों से पीटा, दो सिपाही निलंबित! अन्य सिपाहियो पर कार्यवाही कब?
July 02, 2025
अमेठी। जनपद के मुसाफिरखाना कोतवाली की मित्र पुलिस का एक ऐसा चेहरा सामने आया है कि जो सुन रहा है वह यही कह रहा है हमारी रक्षा करने वाली पुलिस भला ऐसे कैसी हो सकती है। पुलिस ने चोरी के एक मामले में दो नाबालिग और एक युवक को पुलिस बीते रविवार की आधी रात घर से उठा ले गई और थाने ले जाकर चार सिपाहियों ने तीनों की पट्टा, डंडा और लात-घूंसों से जमकर पिटाई की वही अगले दिन दोनों नाबालिग लड़कों का पुलिस ने शांति भंग में चालान कर दिया। वहीं एक युवक को थाने से छोड़ दिया। पीड़ितों ने मामले की शिकायत सांसद किशोरी लाल शर्मा से की तो सांसद की पहल के बाद एसपी ने चार आरोपी सिपाहियों में से दो को निलंबित कर दिया। मिली जानकारी के मुताबिक बीते रविवार की रात 12 बजे मुसाफिरखाना कोतवाली में तैनात चार सिपाही संतोष कनौजिया, अर्धेन्दु चैहान, चंदन और अविनाश यादव क्षेत्र के पिंडारा करनाई गांव पहुंचे। जहां सिपाहियों ने दो नाबालिक लड़कों व एक युवक अशोक मौर्य को घर से निकालकर पुलिस जीप में बैठाया और थाने ले गए। रात भर तीनों लड़कों की पुलिस ने पट्टा, डंडा और लात घूंसों से जमकर पिटाई की। बारी-बारी से तीनों की पिटाई के बाद पुलिस ने अगले दिन दोनों नाबालिग लड़कों का शांतिभंग में चालान कर दिया। वहीं तीसरे युवक अशोक मौर्य को दोपहर 12 बजे छोड़ दिया। घर पहुंचने के बाद तीनों पीड़ितों ने सांसद किशोरीलाल शर्मा को प्रार्थना पत्र देकर आरोपी पुलिस कर्मियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने की मांग किया। सांसद ने मामले में पुलिस अधिकारियों से बात कर आवश्यक कार्रवाई के लिए कहा। एक पीड़ित किशोर ने बताया कि पुलिस कर्मी बिना कोई कारण बताए उन्हें आधी रात घर से उठा ले गए। उनके परिजनों को भी साथ नहीं ले गए। थाने में उन्हें जमकर पीटा गया। दो लड़कों ने पुलिस वालों को बताया कि वह अभी 17 साल के हैं और पढ़ाई कर रहे हैं। बावजूद इसके पुलिस ने उनका चालान कर दिया। जबकि पुलिस पूछताछ के लिए नाबालिग लड़कों को परिजनों के साथ ही थाने ले जा सकती है। नाबालिग का शांतिभंग में चालान भी नहीं किया जा सकता। इस घटना से लोग पुलिस की मनमर्जी पर सवालिया निशान उठा रहे हैं। पुलिस अधीक्षक अमेठी अपर्णा रजत कौशिक ने कहा कि प्राथमिक जांच के आधार पर सिपाही संतोष कनौजिया और अर्धेन्दु चैहान को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। पूरे मामले की जांच एडिशनल एसपी को सौंपी गई है। जांच में जो भी दोषी पाया जाएगा उसपर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।