Type Here to Get Search Results !
BREAKING NEWS

लखनऊः महापौर द्वारा एक महत्वपूर्ण प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया


लखनऊ। महापौर सुषमा खर्कवाल द्वारा बुधवार को नगर निगम मुख्यालय स्थित समिति कक्ष में एक महत्वपूर्ण प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया। यह संवाद हाल ही में हरियाणा के मानेसर में नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ अर्बन अफेयर्स द्वारा आयोजित राष्ट्रीय शहरी स्थानीय निकाय अध्यक्ष सम्मेलन की पृष्ठभूमि में हुआ, जिसमें नगर निगम ने प्रभावशाली सहभागिता दर्ज की।प्रेस वार्ता में पार्षद  रजनी गुप्ता,पार्षद  रंजीत सिंह, नगर आयुक्त  गौरव कुमार, अपर नगर आयुक्त ललित कुमार, मुख्य कर निर्धारण अधिकारी अशोक सिंह सहित अनेक अधिकारी और मीडियाकर्मी उपस्थित रहे।प्रेस वार्ता के दौरान महापौर सुषमा खर्कवाल ने लखनऊ नगर निगम की आगामी योजनाओं और विकास के रोडमैप को साझा किया। उन्होंने कहा कि अगले दो महीनों में लखनऊ के सभी जोनों में पोर्टेबल कॉम्पैक्टर ट्रांसफर स्टेशन स्थापित कर दिए जाएंगे। इससे कचरा संग्रहण और ट्रांसफर की प्रक्रिया और अधिक संगठित, वैज्ञानिक और कुशल होगी।उन्होंने आगे कहा कि लखनऊ नगर निगम निकट भविष्य में पावर प्लांट लगाने की दिशा में भी ठोस कदम उठाने जा रहा है, जिससे कचरे से ऊर्जा उत्पन्न की जा सकेगी।हमारा उद्देश्य केवल शहर को स्वच्छ बनाना नहीं, बल्कि उसे स्मार्ट, टिकाऊ और पर्यावरण-अनुकूल बनाना है।प्रेस वार्ता में अपर नगर आयुक्त ललित कुमार ने बताया कि सम्मेलन के दौरान देश के विभिन्न शहरों द्वारा अपनाई गई सर्वोत्तम शहरी प्रथाओं को लखनऊ नगर निगम में लागू करने की दिशा में गंभीरता से विचार किया गया। उन्होंने बताया कि इंदौर मॉडल से प्रेरणा लेते हुए गीला-सूखा कचरा पृथक्करण, बायो-ब्छळ प्लांट और म्युनिसिपल बांड जैसी योजनाओं को लखनऊ में लागू करने की दिशा में कार्य हो रहा है।विशाखापट्टनम से प्रेरणा लेकर वेस्ट-टू-एनर्जी प्लांट की क्षमता को और सशक्त किया जाएगा। सूरत नगर निगम द्वारा इंडस्ट्री को ट्रीटेड वॉटर देने की व्यवस्था से लखनऊ भी सीख ले रहा है जिससे पर्यावरण संरक्षण के साथ राजस्व वृद्धि भी संभव होगी।पुणे मॉडल के अंतर्गत कचरा बीनने वालों को सहकारी समिति का हिस्सा बनाकर उन्हें आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में योजना बनाई जा रही है।महापौर ने प्रेस वार्ता में बताया कि सम्मेलन में लखनऊ की भूमिका सराही गई। उन्होंने कहा कि महिला नेतृत्व केवल उपस्थिति नहीं, अब नीति निर्माण का मजबूत आधार बन चुका है। हमें महिला जनप्रतिनिधियों को प्रशिक्षण, बजट प्रबंधन और डिजिटल गवर्नेंस में सशक्त बनाना होगा।उन्होंने यह भी बताया कि लखनऊ नगर निगम ने 2025-26 की पहली तिमाही (अप्रैल-जून) में 202 करोड़ की कर वसूली की है जो कि एक सकारात्मक संकेत है। 3 लाख से अधिक भवन स्वामियों ने टैक्स अदा किया, लेकिन 4.33 लाख भवन स्वामी अब भी बकायेदार हैं।महापौर ने 1 जुलाई से लागू नई टैक्स छूट प्रणाली के बारे में बताते हुए कहा कि पहले यूजर चार्ज जमा करने पर ही 10ः भवन कर छूट का लाभ दिया जाएगा। उन्होंने नागरिकों से अपील की कि समय से टैक्स जमा करें और स्वच्छ व स्मार्ट लखनऊ के निर्माण में सहभागी बनें।महापौर ने जानकारी दी कि सम्मेलन उपरांत 5 जुलाई को उन्होंने रक्षा मंत्री एवं लखनऊ के सांसद राजनाथ सिंह  से शिष्टाचार भेंट की और नगर निगम की विभिन्न उपलब्धियों की जानकारी दी। रक्षा मंत्री ने लखनऊ के प्रयासों की सराहना करते हुए उन्हें प्रेरणास्रोत बताया।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Design by - Blogger Templates |