लखनऊ। नगर निगम ने अतिक्रमण के विरुद्ध एक और बड़ी कार्रवाई करते हुए बुधवार को ग्राम-निजामपुर मल्हौर (तहसील व जिला-लखनऊ) स्थित सरकारी भूमि को अवैध कब्जों से मुक्त कराया। यह कार्रवाई मण्डलायुक्त लखनऊ मंडल एवं नगर आयुक्त गौरव कुमार के निर्देश पर अपर नगर आयुक्त नम्रता सिंह के पर्यवेक्षण में की गई।
कार्रवाई के अंतर्गत खसरा संख्या 373 की ऊसर दर्ज 0.702 हेक्टेयर भूमि में से लगभग 54,000 वर्गफुट क्षेत्रफल को अवैध निर्माणों से मुक्त कराया गया। मौके पर जेसीबी मशीन की सहायता से अस्थायी बाउंड्री वॉल, प्लॉटिंग व अन्य निर्माण कार्यों को ध्वस्त किया गया।
इस कार्यवाही के लिए अपर नगर आयुक्त द्वारा गठित विशेष टीम ने स्थल पर पहुंचकर व्यवस्था संभाली। टीम का नेतृत्व नायब तहसीलदार श्री रत्नेश कुमार द्वारा किया गया, जबकि नगर निगम के प्रभारी सम्पत्ति अधिकारी संजय यादव द्वारा अभियान के लिए टीम को समन्वित किया गया।टीम में नगर निगम के लेखपाल शक्ति वर्मा, सुभाष कौशल और लालू प्रसाद प्रमुख रूप से शामिल रहे। सुरक्षा व्यवस्था हेतु थाना चिनहट की पुलिस और नगर निगम के प्रवर्तन दल ने भी संयुक्त रूप से मोर्चा संभाला।हालांकि कार्रवाई के दौरान कुछ स्थानीय वकीलों व निवासियों द्वारा विरोध दर्ज किया गया, लेकिन अधिकारियों ने शांतिपूर्ण ढंग से और कानून व्यवस्था बनाए रखते हुए पूरी कार्रवाई को सफलता पूर्वक संपन्न किया।नगर निगम द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, अतिक्रमणमुक्त कराई गई 54,000 वर्गफुट सरकारी भूमि की बाजारू कीमत लगभग 11 करोड़ रुपये आंकी गई है। यह भूमि ऊसर श्रेणी में दर्ज थी, जिसे भूमाफिया द्वारा प्लॉटिंग कर निजी स्वामित्व में परिवर्तित करने का प्रयास किया जा रहा था।अपर नगर आयुक्त नम्रता सिंह ने स्पष्ट किया कि नगर निगम अतिक्रमणकारियों के विरुद्ध जीरो टॉलरेंस नीति पर कार्य कर रहा है, और इस प्रकार की कार्यवाहियों को अब और भी नियमित रूप से अंजाम दिया जाएगा। उन्होंने आमजन से अपील की कि वे ऐसी किसी भी अवैध गतिविधि में शामिल न हों और यदि उन्हें कहीं सरकारी भूमि पर अवैध कब्जे की जानकारी हो तो तुरंत नगर निगम को सूचित करें।