बाह्य न्यायालय सिविल कोर्ट कुंडा में आज सुमित पंवार अपर जिला जजध्सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण एवं ए सी जे एम कुंडा आकृति गौतम, न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रशान्त कुमार ने जामुन, छीदवन, चम्पा, अमरूद, कंजी, नीम, पीपल आदि के 50 से अधिक वृक्ष लगाए। इस अवसर पर जनपद न्यायाधीश सत्य प्रकाश त्रिपाठी के जन्मदिन पर धरती को हरा भरा करने के लिए कुंडा न्यायालय परिसर में संयुक्त रूप से अपर जिला जज सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण समित पंवार एवं ए सी जे एम कुंडा आकृति गौतम, न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रशान्त कुमार ने अलग से एक वृक्ष लगाए। इस अवसर पर भारी संख्या में वादकारी अधिवक्तागण उपस्थित रहे।
प्रतापगढ़ः अपर जिला जज ने राष्ट्रीय मध्यस्थता अभियान के सम्बन्ध में लोगों को किया जागरूक! बाह्य न्यायालय सिविल कोर्ट कुंडा में अपर जिला जज ने किया वृक्षारोपण
July 05, 2025