उन्नाव। जिले के बेहटा मुजावर थाना क्षेत्र के गांव मटकुरी में एक 25 वर्षीय युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक की पहचान नरेंद्र कुमार पुत्र नथ्थालाल के रूप में हुई है। वह गांव के ही गिरीश कुशवाहा के मुर्गी फार्म में काम करता था।बुधवार देर रात नरेंद्र ने फार्म के भीतर ही फांसी लगा ली। काफी देर तक दिखाई न देने पर साथियों ने खोजबीन शुरू की तो फार्म के अंदर उसका शव फंदे से लटका मिला। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
फिलहाल आत्महत्या के पीछे की वजह सामने नहीं आ सकी है। परिजनों ने किसी पर कोई आरोप नहीं लगाया है और न ही किसी से रंजिश की बात बताई है। पुलिस सभी पहलुओं पर जांच कर रही है। थाना प्रभारी मुन्ना कुमार के अनुसार, मृतक के मोबाइल फोन और अन्य सामान की जांच की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है ताकि मौत की असल वजह सामने आ सके।
नरेंद्र अपने माता-पिता का इकलौता बेटा था। उसकी दो बहनें हैं। बताया जा रहा है कि उसका अपने पिता से अक्सर काम को लेकर विवाद होता था। उसकी अचानक मौत से परिवार में कोहराम मच गया है। गांव में भी शोक की लहर है। नरेंद्र को मेहनती और शांत स्वभाव का माना जाता था। आस-पड़ोस के लोग उसके इस कदम से स्तब्ध हैं और इसे आत्महत्या मानने को तैयार नहीं है।