उन्नाव। जिले के अचलगंज थाना क्षेत्र में एक सनसनीखेज हत्याकांड का खुलासा हुआ है। पति की हत्या के आरोप में उसकी पत्नी और उसके प्रेमी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर अचलगंज थाना पुलिस, एसओजी और सर्विलांस टीम की संयुक्त कार्रवाई में की गई।
7 जुलाई को थाना अचलगंज को सूचना मिली कि ग्राम कंचनखेड़ा के पास गंदा नाला पुलिया पर खून फैला हुआ है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। खोजबीन के दौरान नाले से एक शव बरामद किया गया।थाने में मुकदमा दर्ज किया गया।
शव की पहचान इमरान उर्फ काले खां पुत्र अब्बास निवासी अखलाक नगर थाना गंगाघाट के रूप में हुई। पुलिस ने जांच करते हुए मृतक की पत्नी शीबा 24 वर्ष और उसके प्रेमी फरमान उर्फ चुन्ना 26 वर्ष को हिरासत में लिया।पूछताछ में दोनों ने स्वीकार किया कि उन्होंने फरमान के दोस्त रफीक कुरैशी उर्फ लल्ली के साथ मिलकर इमरान की हत्या कर दी। हत्या में चाकू का इस्तेमाल किया गया।पुलिस पूछताछ में आरोपितों ने बताया कि शीबा और फरमान के बीच लंबे समय से प्रेम संबंध थे। पति को रास्ते से हटाने के लिए उन्होंने रफीक की मदद से इस वारदात को अंजाम दिया।
पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त एक चाकू, एक एंड्रॉइड फोन और एक कीपैड मोबाइल बरामद किया है। वहीं, फरार अभियुक्त रफीक कुरैशी की गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं। गिरफ्तार दोनों अभियुक्तों को न्यायालय में पेश किया ।