उन्नाव। जनपद के मौरावां क्षेत्र अंतर्गत गुजिया गांव के पास बुधवार को एक दर्दनाक सड़क हादसे में बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की पहचान आलोक पुत्र शिव कुमार निवासी ग्राम मौरावां के रूप में हुई है। हादसा उस वक्त हुआ जब आलोक किसी कार्य से बाइक से निकले थे, तभी गुजिया गांव के पास किसी अज्ञात वाहन ने तेज रफ्तार में उनकी बाइक को टक्कर मार दी।
टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि आलोक ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। घटना की सूचना मिलते ही मौरावां थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा। पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण कर आसपास के लोगों से पूछताछ भी की। हालांकि, टक्कर मारने वाला वाहन कौन था, इसकी जानकारी फिलहाल स्पष्ट नहीं हो सकी है।
पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद से वाहन की पहचान करने का प्रयास कर रही है। पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे परिजनों ने बताया कि आलोक घर का सबसे बड़ा बेटा था और परिवार की आर्थिक जिम्मेदारियों का वहन करता था। परिजनों ने बताया कि वह सुबह बाइक लेकर घर से निकला था और शाम तक जब वापस नहीं लौटा तो चिंता बढ़ गई।
पुलिस से सूचना मिलने पर जब वे पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे तो उनकी आंखों में आंसू छलक उठे। परिवार वालों ने हादसे की निष्पक्ष जांच की मांग करते हुए अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। इस घटना से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है। ग्रामीणों ने प्रशासन से गुजारिश की है कि हादसे वाले स्थान पर स्पीड ब्रेकर और संकेतक लगाए जाएं ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाएं रोकी जा सकें।