कारगिल विजय दिवस: अक्षय कुमार से सिद्धार्थ मल्होत्रा तक, तमाम सितारों ने कारगिल वीरों को दी श्रद्धांजलि
July 26, 2025
26 जुलाई, 1999 को लद्दाख के कारगिल में तीन महीने चली जंग के बाद भारतीय सिपाहियों ने पाकिस्तान पर जीत हासिल की थी. तब से हर साल इस दिन को कारगिल विजय दिवस के रूप में मनाया जाता है. वहीं इस खास पर दिन अक्षय कुमार से लेकर सिद्धार्थ मल्होत्रा तक कई बॉलीवुड सेलेब्स ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर पोस्ट कर देश के वीर सशस्त्र बलों को श्रद्धांजलि दी है और उनके बलिदान को याद किया है
बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार यानी अक्षय कुमार ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट और स्टोरी पर लिखा, "उन सभी वीरों को श्रद्धांजलि जिन्होंने हमें यह स्वतंत्रता और शांति दी, यह गर्व की अनुभूति है." उन्होंने हिंदी में संदेश लिखा और अंत में "जय हिंद" लिखा.
न्यू डैड बने सिद्धार्थ मल्होत्रा ने सैनिकों की तस्वीरें पोस्ट कीं और कैप्टन विक्रम बत्रा उर्फ 'शेरशाह' को याद करते हुए अपनी पोस्ट में लिखा, "उन अनगिनत बहादुर दिलों के लिए जो खड़े रहे ताकि हम सुरक्षित सो सकें, आपकी आत्मा एक गौरवान्वित और सुंदर राष्ट्र के हर दिल की धड़कन में जीवित है. आपके बलिदान को आज और हमेशा सलाम. कारगिल विजय दिवस."
सुनील शेट्टी ने कारगिल वीरों को याद करते हुए अपने एक्स अकाउंट पर लिखा, "युद्ध इतिहास हो सकता है, लेकिन उनकी बहादुरी शाश्वत है. कारगिल के पहाड़ों में गूंजने वाले साहस को सलाम. हम उन असली नायकों के हमेशा ऋणी रहेंगे जिन्होंने हमें जीत दिलाई और खून, धैर्य और गौरव के साथ तिरंगा फहराया. जय हिंद."
अनुपम खेर ने कारगिल विजय दिवस के मौके पर अपने एक्स अकाउंट पर अपनी लेटेस्ट रिलीज फिल्म तन्वी द ग्रेट की एक क्लिप पोस्ट की और बहादुर सैनिकों को याद किया. उन्होंने लिखा, कारगिल दिवस पर टीम तन्वी दग्रेट का भारतीय सेना को सलाम. जय हिंद!"