Type Here to Get Search Results !
BREAKING NEWS

टीवी एक्ट्रेस के हाथ लगी 4000 करोड़ी 'रामायण', निभाएंगी ये खास किरदार


नितेश तिवारी का ड्रीम प्रोजेक्ट 'रामायण' अब कई दूसरे कलाकारों के सपने साकार करने का जरिया बनता नजर आ रहा है. फिल्म की मेगा स्टार कास्ट की लिस्ट देखकर फैंस में फिल्म को लेकर एक्साइटमेंट बढ़ गई है. रणबीर कपूर, साईं पल्लवी और यश स्टारर इस फिल्म में अब एक टीवी एक्ट्रेस की भी एंट्री हो गई है. 'रामायण' से ये एक्ट्रेस बॉलीवुड डेब्यू करने जा रही हैं.

ये एक्ट्रेस 'नीमा डेन्जोंगपा' फेम एक्ट्रेस सुरभि दास हैं जिनका ताल्लुक असम से हैं. सुरभि भारत की सबसे महंगे बजट की फिल्म 'रामायण' से बड़े पर्दे पर कदम रखने जा रही हैं. फिल्म में उन्हें एक खास रोल के लिए कास्ट कर किया गया है, जिसकी पुष्टि खुद सुरभि ने की है.

सुरभि दास 'रामायण' में लक्ष्मण की पत्नी उर्मिला के किरदार में नजर आएंगी. फिल्म में लक्ष्मण का रोल एक्टर रवि दूबे निभाने वाले हैं जिनके अपोजिट सुरभि दिखाई देंगी. एक्ट्रेस ने 'रामायण' के सेट से को-स्टार्स के साथ कुछ फोटोज भी शेयर की हैं. साथ ही टेली चक्कर को दिए एक इंटरव्यू में सुरभि ने 'रामायण' को लेकर कहा- हां, मैं इस फिल्म का हिस्सा हूं. ये एक बहुत ही छोटा सा रोल है, लेकिन मुझे ऐसा मौका पाकर बहुत खुशी हो रही है.'

एक्ट्रेस ने आगे कहा- 'हम ज्यादा बात नहीं कर पाए क्योंकि सेट पर उन्हें अपने किरदार में रहना था, लेकिन हां, हमने एक-दूसरे से बातचीत जरूर की और वो सभी से बहुत सम्मान के साथ मिलते हैं और मुझे लगता है कि ये एक अच्छे इंसान होने की एक अहम निशानी है. शूटिंग के आखिरी दिन, हमने नॉर्मल बातचीत की और उनके साथ इतने करीब से काम करना शानदार एक्सपीरियंस रहा.'

सुरभि ने आगे 'रामायण' में सीता का रोल करने वाली एक्ट्रेस साई पल्लवी के बारे में बताया. उन्होंने कहा- 'रणबीर के मुकाबले में, मैंने साई के साथ ज्यादा समय बिताया. वो बेहद प्यारी और गर्मजोशी से भरी इंसान हैं. ऑल ओवर ये एक समृद्ध एक्सपीरियंस रहा है और मैं फिल्म की रिलीज का बेसब्री से इंतजार कर रही हूं.'

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Design by - Blogger Templates |