शाहबाद। थाना क्षेत्र के ढकिया गांव में महिला के साथ कई लोगों के द्वारा मारपीट किए जाने का वीडियो वायरल होने के बाद पहुंची पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में ले लिया है।
शनिवार को शाहबाद के ढकिया गांव में एक महिला के साथ मारपीट करने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने मौके पर जाकर दो लोगों को हिरासत में लेकर कार्यवाही शुरू कर दी। कोतवाल पंकज पंत ने बताया कि महिला ने दुकानदार से बैटरी खरीदी थी, बैटरी खराब निकलने पर महिला जब वापस करने गई तो दुकानदार और महिला के बीच विवाद हो गया। महिला के साथ मारपीट का वीडियो हमने भी देखा है। दो लोगों को हिरासत में लिया गया है।