शाहबाद: अंश दुरुस्त कराने के नाम पर लगा सुविधा शुल्क मांगे जाने का आरोप
July 19, 2025
शाहबाद।सुविधा शुल्क की मांग आज इस हद तक बढ़ गई है कि लोगों को पैसा खर्च करने के पश्चात भी कार्यालय के चक्कर लगाने पड़ते हैं। हर विभाग लोगों को गुमराह करते हुए उसे कुछ दिन परेशानी में रखता है,उसके पश्चात उसे सुविधा शुल्क देने के लिए मजबूर कर देता है। किसी भी व्यक्ति का जो काम सालों तक नहीं हो पाता वही काम सुविधा शुल्क देकर चंद दिनों में ही हो जाता है। ऐसा एक या दो के साथ नहीं अनेकों लोगों के साथ है। यदि सरकार ने समय रहते इस ओर ध्यान नहीं दिया तब अगली बार तमाम कोशिशों के बावजूद भी सरकार का सत्ता में आना उसके लिए काफी मुश्किलें पैदा कर देगा। यह कोई अतिशयोक्ति नहीं है कि किसी भी अधिकारी या कर्मचारी को रिश्वत लेते हुए पकड़ने वाला विभाग भी आज शक के दायरे में आ चुका है। क्योंकि अधिकारी सुविधा शुल्क लेते हुए पकड़ा जाता है और सुविधा शुल्क देकर ही छूट भी जाता है। हालांकि एंटी करप्शन की टीम के कुछ ईमानदार अधिकारी इस प्रकार के सुविधा शुल्क पर अंकुश लगाने के लिए कार्रवाईयां कर भी रहे हैं परंतु सुविधा शुल्क का सिलसिला समाप्त नहीं हो पा रहा ।आज कोई भी महकमा ऐसा नहीं बचा जहां बिना सुविधा शुल्क दिए काम हो जाता हो। हां मानवीयता के नाते कुछ अधिकारी गरीब, मजलूम, कमजोर व्यक्तियों का काम व्यावहारिकता के तौर पर कर दें। परंतु 99ः लोगों के काम बिना सुविधा शुल्क दिए नहीं हो पा रहे। ऐसा ही एक उदाहरण शनिवार के दिन होने वाले संपूर्ण समाधान दिवस में देखने को मिला, जब सरकार पर काबिज पार्टी के कार्यकर्ता भी विभागों के चक्कर लगा रहे हैं। ग्राम भगवतीपुर तहसील शाहबाद निवासी भाजपा के पूर्व ग्रामीण मंडल अध्यक्ष महेश चंद्रवंशी ने संपूर्ण समाधान दिवस की अध्यक्षता कर रहे एडीएम को प्रार्थना पत्र देकर ग्राम भगवतीपुर में स्थित आरजी गाटा संख्या 307 व गाटा संख्या 308 की अंश दूरूस्ति के नाम पर भारी सुविधा शुल्क मांगे जाने का आरोप लगाया है। एडीएम ने प्रार्थना पत्र लेकर जांच कराके उचित कार्रवाई करने का आश्वासन महेश चंद्रवंशी को दिया है।