बलिया: जिलाधिकारी ने सदर तहसीलदार को गोंड जाति प्रमाण-पत्र जारी करने का दिया निर्देश
July 06, 2025
बलिया। सदर मॉडल तहसील पर जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में आयोजित मुख्य सम्पूर्ण समाधान दिवस पर गोंड समुदाय के लोगों ने राजपत्र शासनादेश के अनुपालन में गोंड अनुसूचित जनजाति प्रमाण-पत्र निर्गत करने के लिए आवेदन जिलाधिकारी के हाथों में सौंपा। इस दौरान जिलाधिकारी ने माइक उठाकर तहसीलदार सदर को निर्देशित करते हुए कहा कि जिन लोगों का साक्ष्य सबूत सही है उनका गोंड अनुसूचित जनजाति प्रमाण-पत्र जारी करें। तब तहसीलदार ने प्रमाण-पत्र जारी करने के लिए हामी भरा। अब देखना है कि जिलाधिकारी के निर्देश का कब तक अनुपालन होता है। गोंड अनुसूचित जनजाति प्रमाण-पत्र लेखपाल व तहसीलदार द्वारा जारी करना है। लेकिन इसे जानबूझकर लटकाया गया है। डीएम के आदेश के बाद अब कब प्रारंभ किया जाएगा यह कहना कठिन है। जिलाधिकारी से मिलने वालों में श्रीपति गोंड, कुंवर सिंह स्नातकोत्तर महाविद्यालय छात्र संघ के पूर्व महामंत्री रंजीत गोंड निहाल, अरविंद गोंडवाना, सुरेश शाह, शिवजी गोंड, कमलेश गोंड, सुदेश शाह, कृष्णा गोंड, अवधेश गोंड प्रमुख रूप से रहे।