बलिया। मेरा युवा भारत के तत्वावधान में जन संघ के संस्थापक पंडित श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती सेंट ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण केंद्र के सभागार में मनाई गई ई।
कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि व वरिष्ठ पत्रकार केके पाठक, विशिष्ट अतिथि शैलेंद्र पांडेय एवं मेरा युवा भारत के उप निदेशक कपिल देव ने श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर किया।
कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि के के पाठक ने कहा कि श्यामा प्रसाद मुखर्जी भारतीय राजनीति के शसक्त मानक हस्ताक्षर थे , उनके व्यक्तित्व में राष्ट्र के प्रति समर्पण की भावना थी।
विशिष्ट अतिथि रेड क्रॉस सोसाइटी के जिला समन्वयक शैलेंद्र पांडेय ने कहा कि राष्ट्र की एकता अखंडता के लिए श्यामा प्रसाद मुखर्जी आजीवन प्रयत्नशील रहे।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए उप निदेशक कपिल देव ने श्यामा प्रसाद मुखर्जी के सपनों का भारत बनाने के लिए हम सबको आगे आना होगा। इस मौके पर प्रमुख रूप से प्रियंका, श्वेता, अनामिका, दीपक, हिमांशु, जय किशन आदि लोग मौजूद रहे। कार्यक्रम के प्रति आभार नवीन कुमार सिंह ने व्यक्त किया। संचालन नितेश पाठक ने किया।