अमेठीः जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जिला खेल विकास एवं प्रोत्साहन समिति की बैठक हुई आयोजित
July 18, 2025
अमेठी। जिलाधिकारी संजय चैहान की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जिला खेल विकास एवं प्रोत्साहन समिति की बैठक आयोजित हुई। बैठक में मा. जिला पंचायत अध्यक्ष राजेश अग्रहरि, मुख्य विकास अधिकारी सूरज पटेल, क्षेत्रीय क्रीड़ाधिकारी अयोध्या मंडल अनिमेष सक्सेना सहित समिति के अन्य सदस्य उपस्थित रहे। बैठक में जनपद में खेलों को किस प्रकार बढ़ाया जाए तथा जिला खेल विकास एवं प्रोत्साहन समिति के कोष में बजट की उपलब्धता, गरीब खिलाड़ियों को प्रोत्साहन, आर्थिक सहायता, खेलकिट आदि प्रदान किए जाने, ग्रामीण स्तर के मिनी स्टेडियमों को सुदृढ़ीकरण किए जाने तथा खिलाड़ियों को एक बेहतर प्लेटफार्म उपलब्ध कराए जाने के संबंध में विस्तृत चर्चा की गई। बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद में खेलकूद को प्रोत्साहित करने के लिए क्या-क्या कार्य किए जा सकते हैं इस पर रणनीति बनाकर कार्य करना होगा, कई बच्चे अपने घर से पैसा लगाकर बहुत अच्छी तैयारी कर रहे हैं किंतु उन्हें सही प्लेटफॉर्म नहीं मिल पा रहा है। उन्होंने कहा कि ऐसे बच्चों को चिन्हित कर उन्हें प्लेटफार्म उपलब्ध कराया जाए। सरकार द्वारा खेल को लेकर कई योजनाएं चलाई गई है जिसको धरातल पर उतराने की आवश्यकता है, जिससे खिलाड़ियों को बेहतर प्लेटफार्म मिल सके और वह अपने हुनर का बेहतर प्रदर्शन करते हुए प्रदेश स्तर, राष्ट्रीय स्तर व अंतराष्ट्रीय स्तर पर अपना परचम लहरा सके। खेलो इंडिया के अंतर्गत सरकार ने बहुत सारे कार्य किए हैं। उन्होंने कहा कि ग्रामीण स्तर के मिनी स्टेडियम का सुदृढ़ीकरण कराते हुए वहां पर खेल सामग्री उपलब्ध कराई जाए जिससे ग्रामीण स्तर के बच्चों को एक प्लेटफार्म मिल सके। बैठक में अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी शूटर रुचि सिंह द्वारा जनपद में शूटिंग रेंज बनाए जाने की मांग की गई, जिस पर जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद में शूटिंग रेंज बनाने पर कार्य किया जाएगा। बैठक में जिलाधिकारी ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी व जिला विद्यालय निरीक्षक को विद्यालयों में खेलकूद प्रतियोगिता आयोजित कराने के निर्देश दिए जिस पर बीएसए ने बताया कि नवंबर माह में जनपद स्तर पर खेलकूद प्रतियोगिता का वृहद स्तर पर आयोजन कराया जाएगा इससे पूर्व न्याय पंचायत स्तर पर, ब्लॉक स्तर पर तथा तहसील स्तर पर खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन कराया जाएगा। जिलाधिकारी ने भव्य तरीके से खेलकूद प्रतियोगिताएं आयोजित कराने के निर्देश दिए तथा इसका व्यापक स्तर पर प्रचार प्रसार भी कराने को कहा। जिससे ग्रामीणांचल स्तर के बच्चों में खेलकूद को लेकर जागरूकता पैदा हो सके।