बीसलपुर। राजकीय बीज भंडार सभागार में मंगलवार को निशुल्क मिनी किट बीज वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ भाजपा विधायक विवेक वर्मा ने मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया।
इस अवसर पर विधायक ने कहा कि सरकार किसानों की आय दोगुनी करने को लेकर प्रतिबद्ध है। किसानों को समय-समय पर कृषि विभाग द्वारा निःशुल्क बीज उपलब्ध कराए जा रहे हैं, साथ ही कृषि यंत्रों पर भी छूट दी जा रही है।उन्होंने कहा कि उज्ज्वला योजना के अंतर्गत गैस सिलेंडर, प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत घर, व खाद्यान्न वितरण जैसी योजनाएं भी किसानों व गरीबों के लिए लाभकारी सिद्ध हो रही हैं। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के तहत 2000 रुपये की आर्थिक मदद से भी किसानों को लाभ मिल रहा है।कृषि विभाग की ओर से 100 किसानों को बीज की मिनी किट वितरित की गई। कार्यक्रम में ब्लॉक प्रमुख अशोक शर्मा, तकनीकी प्रबंधक अनिल वर्मा, शरद पाल सिंह, डॉ. हरीश कुमार, हजारीलाल वर्मा, अब्दुल मलिक, जितेंद्र कुमार, बाबू राजवीर सहित अनेक किसान मौजूद रहे।