Type Here to Get Search Results !
BREAKING NEWS

अमेठी: पीपरपुर पुलिस की मिलीभगत से खलिहान व खेल मैदान पर दबंगों कर रहे हैं कब्जा, रोकने पर धारदार हथियार से हमला


अमेठी।  एक ओर जहां मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देशों पर सरकारी भूमि से अवैध कब्जे हटाने के लिए बुलडोजर कार्रवाई की जा रही है, वहीं दूसरी ओर जनपद अमेठी के भेंटुआ ब्लॉक की ग्राम पंचायत गैरिकपुर में इससे उलट स्थिति देखी जा रही है। राजस्व टीम की निष्क्रियता और पुलिस की मिलीभगत से हो रहे कब्जे को रोकने गए आनंद तिवारी सुत सूर्यभान तिवारी के ऊपर सत्यदेव तिवारी, कपिलदेव सूत रामबरन शिवकुमार सूत रामयज्ञ ने धारदार हथियार से हमला कर दिया जिससे आनंद तिवारी पवन विकास घायल हो गए जिसकी तहरीर पीपरपुर पुलिस को दी गई हैं। प्रकरण परशुरामपुर गांव का है, जो गैरिकपुर ग्राम पंचायत में स्थित है। ग्रामीणों का कहना है कि यहां गाटा संख्या 84 (खलिहान) और गाटा संख्या 81 (खेल का मैदान) पर सत्यदेव तिवारी का अतिक्रमण है जिसको लेकर सूर्यभान तिवारी ने शिकायत की थीं जिस पर राजस्व टीम विगत दिनों स्थलीय निरीक्षण कर भूमि चिन्हांकन की थी जिस पर इनका कब्जा पाया गया था जिसको लेकर कब्जाधारियों पर को नोटिस जारी करते हुए 122वी का मुकदमा दर्ज किया गया था । जिसको लेकर कब्जाधारियों ने पुलिस से मिली भगत कर के निर्माण कार्य कर रहे जिसपर आनन्द तिवारी जी द्वारा द्वारा आपत्ति कर डायल 100 को सूचना दी उसी वक्त सत्यदेव तिवारी कपिलदेव शिवकुमार ने हमला बोल दिया। 

स्थानीय लोगों ने इस मामले की शिकायत उपजिलाधिकारी अमेठी से की थी, जिसके बाद 29 मई 2025 को राजस्व निरीक्षक रामाज्ञा यादव, लेखपाल पंकज गुप्ता और पुलिस बल के साथ मौके का निरीक्षण किया गया। ग्रामीणों के अनुसार, स्थलीय जांच में अतिक्रमण की स्थिति सामने आई और संबंधित लोगों को कब्जा हटाने की लिखित हिदायत दी गई।

हालांकि, शिकायतकर्ताओं का कहना है कि मौके पर निरीक्षण के बाद भी अब तक न तो कब्जा हटाया गया है और न ही कोई स्पष्ट कार्रवाई की गई है। इस स्थिति से नाराज ग्रामीणों ने लेखपाल पंकज गुप्ता की मिलीभगत होने का दावा किया व मामले में निष्पक्ष जांच और आवश्यक कार्रवाई की मांग की है।

ग्रामीणों ने यह भी कहा है कि यदि जल्द कोई कार्रवाई नहीं होती है, तो वे जिलाधिकारी अमेठी से मिलकर मामले की विस्तृत शिकायत करेंगे और आवश्यकता पड़ी तो मुख्यमंत्री कार्यालय तक भी अपनी बात पहुँचाएंगे।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Design by - Blogger Templates |