शुकुलबाजार: पौधारोपण कर दिया पर्यावरण को बचाने का संदेश
July 10, 2025
शुकुलबाजार/अमेठी। विकासखंड के ग्राम पंचायत महोना पश्चिम के अंतर्गत बृहस्पतिवार को ग्राम पंचायत सचिवालय में शासन के निर्देश पर चलाए जा रहे वृक्षारोपण अभियान के तहत एक पेड़ मां के नाम पर पौधारोपण किया गया। इस दौरान पर्यावरण को सुरक्षित रखने की दिशा में संदेश भी दिया गया। कृष्ण जन सेवा संस्थान के प्रबंधक एवं समाजसेवी पीके तिवारी के तत्वावधान में आयोजित इस कार्यक्रम में विभिन्न प्रजाति के पौधे लगाए गए। संबोधन में संस्था के प्रबंधक पीके तिवारी ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण के लिए पौधारोपण बहुत ही जरूरी है। जीवनदायनी आक्सीजन का एकमात्र स्त्रोत वृक्ष है, इसकी आवश्यकता सभी को समझनी होगी। मानव जीवन वृक्षों पर ही निर्भर है। यदि वृक्ष नहीं रहेंगे तो धरती पर जीवन संकट में पड़ जाएगा। जीवन की दृष्टि से पर्यावरण मानव के लिए सर्वोच्च जरूरत है। वहीं ग्राम विकास अधिकारी पुनीत राज कौशल ने कहा कि। जल, जंगल और जमीन तीनों उसके प्रमुख आधार हैं। विकास के मौजूदा माडल की विफलता यह कि जीवन के इन तीनों आधारों को प्रदूषण ने लील लिया है। इस अवसर पर पंचायत सहायक अरुण यादव, जेपी शर्मा ,सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।