लखनऊ: दबंगों ने कोचिंग संचालक की पिटाई कर फोड़ा सर,मुकदमा दर्ज
July 09, 2025
लखनऊ। कृष्णा नगर कोतवाली इलाके में बीते रविवार रात्रि एक कोचिंग संचालक की दबंगों ने सरेराह जमकर पीटाई कर सर फोड़ जान से मारने की घमकी दे फरार हो गए। कृष्णा नगर कोतवाली प्रभारी पी के सिंह ने बताया कि थाना क्षेत्र स्थित प्रेम नगर आलमबाग निवासी अरुण कुमार पुत्र चन्द्र के अनुसार बीते 6 जुलाई रविवार रात्रि वह अपने कोचिंग सेन्टर से वापिस घर जा रहा था। आरोप है कि उस दौरान रास्ते में उसके छात्र रिषभ व उसके पिता रमेश गुप्ता ने थाना क्षेत्र स्थित इंडियन पब्लिक स्कूल के पास रोक बात चीत कर रहे थे। तभी तीन व्यक्ति सूरज कुमार, रितेश कुमार और नमन कुमार ने उसे सरेराह रोककर मारपीट करना शुरू कर दिया और जान से मारने की घमकी दे फरार हो गए। वहीं पीड़ित का कहना था कि उक्त पीटाई से उसका सिर फट गया और आंख के दोनों तरफ गंभीर चोटें आई हैं। जिसके चलते उसने अपना प्राथमिक उपचार कराने के बाद स्थानीय कृष्णा नगर कोतवाली में पुलिस से लिखित नामजद शिकायत की। पुलिस के अनुसार ने पीड़ित की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्रवाई की जा रही है।