लखनऊ: कृष्णा नगर में महिला के साथ लूटपाट की कोशिश , मुकदमा दर्ज
July 09, 2025
लखनऊ। कृष्णा नगर कोतवाली इलाके में बीते एक सप्ताह पूर्व एक अज्ञात व्यक्ति ने महिला के घर हेलमेट लगा घुस असलहा दिखा लूटपाट की कोशिश कर रूपये की मांग पूरी न होने पर जान से मारने की धमकी दे फरार हो गया। जिसकी जानकारी पीड़िता ने पति सहित स्थानीय कृष्णा नगर पुलिस से की है कृष्णा नगर कोतवाली प्रभारी पी के सिंह ने बताया कि थाना क्षेत्र स्थित अमरुदही बाग निवासी कंचन भावनानी पत्नी प्रदीप भवनानी के अनुसार बीते 30 जून को वह अपने घर पर अकेली थी । आरोप है कि उस दौरान शाम करीब 5.45 बजे एक अज्ञात व्यक्ति हेलमेट लगा उनके घर में घुस गया और उसके सर पर असलहा लगा रूपये की मांग करने के साथ पूरी न होने पर जान से मारने की धमकी देने लगा। वहीं पीड़िता का कहना था कि उन्होंने उक्त व्यक्ति से बचाने के लिए अपने को बाथरुम में बंद कर लिया और लगभग 7 बजे अपने नौकर की आवाज सुन अपने बाथरुम का दरबाजा खोल बाहर निकल पति को घटना की जानकारी दे स्थानीय कृष्णा नगर कोतवाली में पुलिस से लिखित शिकायत की है। पुलिस के अनुसार पीड़िता की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर घटना स्थल के आस पास लगे सीसीटीवी कैमरे में फुटेज खंगाल आरोपी की तलाश की जा रही है।