बलियाः पुलिस अधीक्षक ने जीर्णोधारित थानाध्यक्ष कार्यालय का किया उद्घाटन
July 25, 2025
बलिया। पुलिस अधीक्षक द्वारा हल्दी थाना परिसर में जीर्णोधरित थानाध्यक्ष कार्यालय का उद्घाटन शुक्रवार के दिन किया गया। इस मौके पर पुलिस अधीक्षक बलिया ओमवीर सिंह ने क्षेत्रीय लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि आपके क्षेत्र में भी कड़ा गैंग, फरसा गैंग, टांगी गैंग आदि कई संगठन चल रहे हैं। कुछ लोग बिहार से नजदीक होने के चलते शराब तस्करी में लिप्त हैं, तो कुछ लोग गौकशी में। यह अक्सर सुनने को मिल जाता है। नब्बे प्रतिशत लोग तो बिना हेलमेट ही चलते हैं, जो खुद के साथ-साथ अपने परिवार को भी परेशानी में डालते हैं, यह सीधे तौर पर आत्महत्या है। उन्होंने उपस्थित लोगों से आग्रह किया कि समाज में चल रही गलत गतिविधियों का विरोध करें और पुलिस का सहयोग करें। उन्होंने पुलिस वालों से भी कहा कि गलत कार्यों में लिप्त रहने वाले लोग कभी सुखी नहीं रहते इसकी सजा देर सबेर जरूर मिलती है। जैसे बुजुर्गो ने कहा है कि ईश्वर की लाठी में आवाज नहीं होती। पुलिस अधीक्षक द्वारा बरसात में बचने के लिए चैकीदारों को छाता भी दिया गया। इस मौके पर उप पुलिस अधीक्षक कृपा शंकर, क्षेत्राधिकारी बैरिया मुहम्मद फहीम, थानाध्यक्ष दुबहर मिथिलेश कुमार, थानाध्यक्ष दोकटी, रेवती सहित क्षेत्र के संभ्रांत लोग उपस्थित रहे।