अमेठी: राजकीय पशु चिकित्सालय का हाल! खिडकियाां टूटी बिजली पानी नदारद
July 31, 2025
अमेठी । भेटुआ विकास खंड में स्थित राजकीय पशु चिकित्सालय अरसहनी की स्थिति अत्यंत दयनीय हो चुकी है। अस्पताल में बिजली कनेक्शन और पेयजल की सुविधा का अभाव है।खिडकियां टूटी हुई हैं और कर्मचारियों के लिए बना शौचालय खंडहर बन चुका है। परिसर जंगल में तब्दील हो रहा है। इन समस्याओं के कारण पशुओं का इलाज प्रभावित हो रहा है और कर्मचारी परेशानी झेल रहे हैं।मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी (सीवीओ) के अवकाश पर होने के कारण प्रभारी बृजेश पांडेय ने बताया कि अस्पताल के निर्माण और लागत का रिकॉर्ड उपलब्ध नहीं है। उन्होंने बताया कि यह पहले सुलतानपुर जिले के अंतर्गत था।अस्पताल में तैनात चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी बृजेश 2024 से लापता है। उसके खिलाफ केवल एक एफआईआर दर्ज की गई है।शुकुल बाजार के पशुधन प्रसार अधिकारी सुमित कुमार और नंदमहर के पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ.संतोष वर्मा को अस्पताल का प्रभार सौंपा गया है। वर्ष 2022-23 में आंशिक मरम्मत के लिए 80,000 रुपये आवंटित किए गए थे। लेकिन हालात में कोई सुधार नहीं हुआ है । डॉ. संतोष ने अस्पताल की मरम्मत और रखरखाव के लिए मांग पत्र लिखा है। इसे मुख्यालय भेजा गया है।स्थानीय पशुपालकों का कहना है कि अस्पताल की यह स्थिति उनके लिए गंभीर समस्या बन गई है। दवाओं के स्टोरेज की कमी और बुनियादी सुविधाओं के अभाव ने पशु चिकित्सा को और कठिन बना दिया है। पशु चिकित्सा विभाग से मांग की जा रही है कि बिजली, पेयजल और अन्य सुविधाएं तत्काल बहाल की जाएं। इससे पशुओं का इलाज और कर्मचारियों का कार्य सुचारू हो सकेगा।