जामो: टिकरा गांव मे लगाया गया चिकित्सा शिविर, सैकडो मरीजों का हुआ इलाज! गरीब पीडितों की सेवा करना मेरा दायित्व- अधिवक्ता श्याम पांडे
July 31, 2025
जामो/अमेठी। वरिष्ठ अधिवक्ता श्याम पांडे जो क्षेत्र पंचायत सदस्य भी हैं के द्वारा आज अपने ग्राम सभा टिकरा में आज एक चिकित्सा शिविर का आयोजन करवाया गया जिसमें वरिष्ठ चिकित्सक तुषार मिश्रा मेडिकल ऑफिसर एमओ एवं ऋषभ सिंह अवधेश तिवारी कैंप प्रभारी कि इस चिकित्सा शिविर में सहभागिता रही। शिवानी मौर्य जेएनएम शिवांगी चैरसिया सीता पटेल जेएनएम के द्वारा मरीजों को दवा इलाज किया गया। शिवानी मौर्य के द्वारा कई मरीजों का ईसीजी किया गया । तुषार मिश्रा मेडिकल ऑफिशियल के द्वारा सैकडो मरीजों का इलाज किया गया और कुछ मरीजों को संजय गांधी अस्पताल रेफर किया गया कैंप में हृदय रोग आंख दांत पीठ के रोग सर्दी जुकाम से संबंधित कई तरह के मरीज आए कैंप आयोजक जिनके द्वारा आयोजन कराया गया श्याम जी पांडे के द्वारा इस शिविर में आए हुए मरीजों चिकित्सा कर्मियों आदि के लिए जलपान की भी व्यवस्था की गई थी श्याम जी पांडे के द्वारा आये सभी पत्रकारों को सम्मानित भी किया गया ।एक प्रश्न के उत्तर में श्याम पांडे ने बताया कि इस चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया है आने वाले समय में और बडे चिकित्सा शिविर का आयोजन यहां पर कराया जायेगा स्थानीय स्तर पर लोगों को इलाज मिल सकेगा मरीजों में बूढे बुजुर्ग युवा और बच्चे लगभग सभी तरह के मरीज इसमें आए ग्राम सभा के आसपास में कोई अस्पताल न होने के कारण बडी संख्या में मरीज आए मरीजों ने बताया कि उन्हें किसी प्रकार का धन नहीं देना पडा है निशुल्क इलाज किया गया है जो यहां पर जांच की गई वह भी पूरी तरह से निशुल्क है गांव के कई लोगों ने बताया कि हमारे क्षेत्र पंचायत सदस्य और अधिवक्ता श्याम पांडे के द्वारा यहां पर पहली बार इस तरह का चिकित्सा का आयोजन किया गया है बहुत अच्छा काम वकील साहब ने किया है जिसकी जितनी प्रशंसा की जाए कम है श्याम जी पांडे बताते हैं कि मैं पैसे से अधिवक्ता भी हूं । गरीब परेशान पीडितों की सहायता करना अपना दायित्व समझता हूं आप देख सकते हैं हमारे ग्राम सभा में किस तरह से लोग इलाज के लिए आए हैं मुख्य उद्देश्य यह है जो लोग दूर दराज अस्पताल दवा इलाज के लिए नहीं पहुंच पाए उनके लिए स्थानीय स्तर पर दवा इलाज जांच मिले और वह स्वस्थ हो यही मेरा उद्देश्य है।