मिर्जापुर: राजगढ़ के काजू पहलवान ने कुड़ी गांव के मनोज पहलवान को दी पटखनी
July 29, 2025
राजगढ़/मिर्जापुर। स्थानीय क्षेत्र के कुडी गांव में प्रतिवर्ष ग्राम प्रधान गुलाब मौर्य के सौजन्य से नागपंचमी के पर्व पर भव्य दंगल का आयोजन किया जाता है। प्रति वर्ष की तरह इस वर्ष भी नागपंचमी के शुभ अवसर मंगलवार के दोपहर कुडी गांव दंगल का आयोजन किया गया। दंगल में दुर दराज गांवों से आये,पहलवान भाग लिये। दो कुश्तियां बाराबरी पर छूटी। फाइल कुस्ती में राजगढ़ के काजू पहलवान,कुडी गांव के मनोज पहलवान को शिकस्त देकर 15 सौ का ईनाम जित लिया।