लखनऊ: बाइक सवार बदमाश महिला की चेन छीन फरार , मुकदमा दर्ज
July 29, 2025
लखनऊ। कृष्णा नगर कोतवाली इलाके स्थित वीआईपी रोड पर रविवार रात्रि बाइक सवार बदमाश एक स्कूटी सवार महिला के गले में झपट्टा मारकर चेन छीन फरार हो गए। कृष्णा नगर कोतवाली प्रभारी पी के सिंह ने बताया कि पारा थाना क्षेत्र स्थित गायत्री नगर देवपुर निवासी सन्दीप कुमार पुत्र संतोष कुमार के अनुसार वह बीते 27 जुलाई रविवार रात्रि अपनी स्कूटी संख्या यूपी 32 एफ क्यूं 6908 से अपनी माँ को अवध चैराहे से पकरी पुल की तरफ ले जा रहा था। वहीं पीड़ित का कहना था उस दौरान बाइक सवार बदमाश कृष्णा नगर कोतवाली इलाके के वीआईपी रोड स्थित एक निजी शो रूम के निकट उसकी मां के गले में झपट्टा मारकर चेन छीन फरार हो गए। पुलिस के अनुसार पीड़िता के बेटे की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर घटना स्थल के आस पास लगे सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बाइक सवार लुटेरों की तलाश की जा रही है।