अमेठीः लीनस ऑन्कोलॉजी इंस्टीट्यूट के निदेशक डॉ. विनीत नाकरा एवं डॉ. नवोदित साहनी हुए सम्मानित
July 19, 2025
अमेठी। लीनस ऑन्कोलॉजी इंस्टीट्यूट, संजय गांधी अस्पताल, अमेठी के निदेशक और वरिष्ठ कैंसर विशेषज्ञ डॉ. विनीत नाकरा एवं डॉ. नवोदित साहनी को भारतीय डेंटल एसोसिएशन (प्क्।), सुल्तानपुर शाखा द्वारा आयोजित एक ब्डम् कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया। यह कार्यक्रम होटल गार्डन व्यू, सुल्तानपुर में आयोजित हुआ, जिसमें विषय था दृ ष्मुँह के प्रीकैंसर और कैंसर घावों की पहचान और इलाज। डॉ. विनीत नाकरा का संबोधन में मुंह के कैंसर और प्रीकैंसर स्थितियों की समय रहते पहचान, रोकथाम और उपचार पर विस्तार से चर्चा की। उन्होंने डॉक्टरों और दंत चिकित्सकों को जागरूक करते हुए बताया कि किस प्रकार समय पर इलाज से मरीज की जान बचाई जा सकती है। डॉ. नवोदित साहनी ओरल और मैक्सिलोफेशियल सर्जन हैं उन्होंने डॉक्टरों और दंत चिकित्सकों को जागरूक करते हुए बताया कि मुँह के प्रीकैंसर और कैंसर घावों की पहचान और इलाज समय पर इलाज से मरीज की जान बचाई जा सकती है। डॉ. विनीत नाकरा ने यह भी बताया कि लीनस ऑन्कोलॉजी इंस्टीट्यूट, अमेठी में बहुत जल्द रेडियोथेरेपी सुविधा शुरू होने जा रही है। यह सुविधा पूर्वांचल क्षेत्र में पहली और एकमात्र सुविधा होगी, जो मुंह, गले, स्तन, गर्भाशय और अन्य प्रकार के कैंसर के इलाज के लिए क्रांतिकारी सिद्ध होगी। संस्थान पहले ही कीमोथेरेपी, सर्जरी, एंड-ऑफ-लाइफ केयर और परामर्श जैसी सेवाओं के माध्यम से सैकड़ों मरीजों की जान बचा चुका है। लीनस ऑन्कोलॉजी इंस्टीट्यूट का निरंतर उद्देश्य यही है कृ सुलभ, किफायती और विश्वस्तरीय कैंसर इलाज को ग्रामीण भारत तक पहुँचाना। अब रेडियोथेरेपी की शुरुआत से यह संस्थान अमेठी, सुल्तानपुर, प्रतापगढ़, रायबरेली और आसपास के जिलों के मरीजों के लिए और भी अधिक उपयोगी सिद्ध होगा।