शाहबाद: खराब ट्रांसफार्मर ठीक कराए बिजली विभागय ग्राम प्रधान
July 10, 2025
शाहबाद। ग्राम प्रधान मित्तरपुर एहरोला ने ग्रामीणों के साथ बिजली घर पहुंच कर उपखंड अधिकारी को एक ज्ञापन सौंपा, जिसमें गांव गांव में तीन दिन से खराब पड़े ट्रांसफर को ठीक कराने की मांग की गई। ग्राम प्रधान ने बिजली विभाग पर आरोप लगाते हुए कहा है कि इस तेज गर्मी के मौसम में जब बिजली की अत्यंत आवश्यकता है तब बिजली विभाग द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में किसी भी प्रकार का ध्यान नहीं दिया जाता। बिजली का बिल जमा करते समय देरी हो जाने पर बिजली विभाग ग्रामीणों पर फाइन तो डाल देता है। परंतु तीन-तीन चार दिन तक परेशानी झेल रहे किसानों को मुआवजा भी देना चाहिए। इस अवसर पर ग्राम प्रधान के साथ-साथ निशावत, रिजवान, शाकिर, आस मोहम्मद, अहसान सहित अनेको ग्रामीण रहे ।