तिलोई: गैंगेस्टर एक्ट में वांछित दो अभियुक्त गिरफ्तार
July 11, 2025
तिलोई/अमेठी। कोतवाली मोहनगंज पुलिस द्वारा गैंगेस्टर एक्ट में वांछित दो अभियुक्त .पंकज कुमार सिंह उर्फ राजू पुत्र शिव सिंह निवासी कनपुरिया मद्दूपुर थाना जगदीशपुर जनपद अमेठी उम्र करीब 40 वर्ष, व अंकित पासी उर्फ संतोष पुत्र जयलाल निवासी खानापुर चपरा थाना मोहनगंज जनपद अमेठी उम्र करीब 23 वर्ष को गिरफ्तार किया गया गिरफ्तार अभियुक्तों का एक सक्रिय गैंग है, जिसका गैंग लीडर पंकज सिंह उर्फ राजू है गिरफ्तार अभियुक्तों के विरुद्ध जनपद अमेठी के विभिन्न थानों पर हत्या का प्रयास, वाहन चोरी, मारपीट,अवैध शस्त्र निर्माण हेतु फैक्ट्री चलाने एवं अन्य गंभीर धाराओं में अभियोग पंजीकृत है गिरफ्तारी के संबन्ध में थाना मोहनगंज पुलिस द्वारा विधिक कार्यवाही की जा रही है।