तिलोई: अपहृत किशोरी बरामद, आरोपी गिरफ्तार
July 11, 2025
तिलोई/अमेठी। थाना इन्हौना अंतर्गत अपहृत एक 17 वर्षीय किशोरी को पुलिस ने सकुशल बरामद कर लिया है। मामले में नामजद आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया गया है पुलिस द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए न सिर्फ पीड़िता को सुरक्षित ढूंढ निकाला गया, बल्कि आरोपी के खिलाफ कानूनी कार्यवाही भी शुरू कर दी गई है मामले की विवेचना उपनिरीक्षक राजेश चंद्रपाल के नेतृत्व में की गई, जिनकी निगरानी में पुलिस टीम ने तेजी से कार्य करते हुए किशोरी की तलाश शुरू की। पुलिस ने तकनीकी व मानवीय सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए अपहृता को सकुशल बरामद कर लिया। साथ ही, नामजद आरोपी को गिरफ्तार कर थाने लाया गया है पूछताछ के बाद उसके खिलाफ सुसंगत धाराओं में विधिक प्रक्रिया आरंभ कर दी गई है।उपनिरीक्षक राजेश चंद्रपाल ने बताया कि मामला संवेदनशील था, इसलिए तत्काल प्राथमिकता के आधार पर कार्रवाई की गई ष्हमारी प्राथमिकता किशोरी को सुरक्षित वापसी थी, जो सफलतापूर्वक हो गई है। आरोपी पर कानून के तहत सख्त कार्रवाई की जा रही है,ष् उन्होंने कहा।फिलहाल किशोरी को चिकित्सीय परीक्षण के बाद परिजनों को सौंपने की प्रक्रिया चल रही है। वहीं, आरोपी को न्यायिक अभिरक्षा में भेजने की तैयारी की जा रही है।