Type Here to Get Search Results !
BREAKING NEWS

‘सैयारा’ की बंपर ओपनिंग तय, 'स्टारकिड' अहान पांडे की फिल्म तोड़ेगी कई रिकॉर्ड


जुलाई में बॉक्स ऑफिस पर नया तूफान आने वाला है. सैयारा थियेटर्स में रिलीज हो गई है और और फिल्म ने एडवांस बुकिंग में ही 'हाउसफुल 5' और 'सिकंदर' जैसी बड़ी फिल्मों को पीछे छोड़ दिया है. यशराज फिल्म्स की मार्केटिंग रणनीति और मोहित सूरी की रोमांटिक स्टोरीटेलिंग, दोनों मिलकर इस फिल्म को एक ब्लॉकबस्टर ओपनिंग की ओर ले जा रहे हैं. फिल्म को लेकर दर्शकों में जबरदस्त क्रेज है और ट्रेड एक्सपर्ट्स का कहना है कि Saiyaara पहले दिन शानदार कमाई कर सकती है.

अहान पांडे इस फिल्म से अपना बॉलीवुड डेब्यू कर रहे हैं. वो चंकी पांडे के भतीजे और अनन्या पांडे के कजिन हैं. आजकल स्टारकिड्स को लेकर ऑडियंस की सोच काफी निगेटिव रही है. इस वजह से यशराज फिल्म्स ने अहान को प्रमोशनल इवेंट्स से पूरी तरह दूर रखा, जिससे फिल्म के प्रति एक फ्रेश और पॉजिटिव माहौल बना. अब, ऑडियंस अब सिर्फ एक अच्छी रोमांटिक फिल्म देखने सिनेमाघरों में जा रही है, जिससे फिल्म को जबरदस्त शुरुआती फायदा मिल सकता है.शुरुआत में ट्रेड एक्सपर्ट्स का मानना था कि 'सैयारा' पहले दिन 5-6 करोड़ की कमाई कर पाएगी. लेकिन रिलीज से ठीक पहले माहौल पूरी तरह बदल गया है. अब आंकड़े रिकॉर्ड तोड़ने की दिशा में बढ़ रहे हैं.

Trade analyst Komal Nahta ने एक्स पर लिखा है, 'ट्रेड एनालिस्ट ने पहले यशराज फिल्म्स की उस स्ट्रैटेजी को नहीं समझा, जिसमें उन्होंने फिल्म के लीड एक्टर्स को प्रमोशन या इंटरव्यू के लिए सामने नहीं लाया. इन्होंने हिट म्यूज़िक और शानदार टीज़र-ट्रेलर की ताकत को भी नज़रअंदाज़ कर दिया. अहान पांडे और अनीत पड्डा की ये लॉन्चिंग पिछले दस सालों में किसी भी न्यूकमर्स के लिए सबसे बेहतरीन है.'

मोहित सूरी ने लीड एक्टर्स से प्रमोशन ना कराने की वजह बताते हुए कहा हाल ही में एक इंटरव्यू में कहा, 'जब तक उनके पास कहने के लिए कुछ अच्छा न हो, तब तक इंटरव्यू सिर्फ सतही सवालों से भर जाते हैं. हम ऐसा नहीं चाहते थे. मैं चाहता हूं कि दर्शक किरदारों और उनकी परफॉर्मेंस से प्यार करें, न कि सिर्फ चेहरों से.'

फिलहाल डेब्यू स्टार्स की सबसे बड़ी ओपनिंग का रिकॉर्ड जाह्नवी कपूर की 'धड़क' के नाम है, जिसने पहले दिन 8.7 करोड़ कमाए थे. सारा अली खान की डेब्यू फिल्म 'केदारनाथ' को 7.25 करोड़ और Student of the Year, जिसमें आलिया भट्ट, वरुण धवन और सिद्धार्थ मल्होत्रा थे, को 3.75 करोड़ की ओपनिंग मिली थी.

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Design by - Blogger Templates |