अहान पांडे- अनीत पड्डा की एक्टिंग पर फिदा हुए लोग
July 18, 2025
आख़िरकार इंतज़ार खत्म हुआ! मोहित सूरी की साल की मच अवेटेड रोमांटिक फिल्म 'सैयारा' सिनेमाघरो में शुक्रवार, 18 जुलाई को रिलीज हो गई हैं. इस म्यूजिकल रोमांटिक ड्रामा से अहान पांडे और अनीत पड्डा ने बॉलीवुड में डेब्यू किया है. वहीं फिल्म को फर्स्ट डे देखने वाले दर्शकों ने सोशल मीडिया पर इसका रिव्यू भी शेयर करना शुरू कर दिया है. चलिए जानते हैं लोगों को ये फिल्म कैसी लगी
न्यू स्टार कास्ट वाली 'सैयारा' ने दर्शकों को खूब इम्प्रेस किया है और इसे सोशल मीडिया पर अच्छे रिव्यू मिल रहे हैं. खातौर पर फिल्म की इंटेंस कहानी और अहान पांडे के साथ अनीत पड्डा की दमदार एक्टिंग पर लोग मर मिले हैं. कुछ ने तो अहान की एक्टिंग की इतनी तारीफ की है कि वे उन्हें 'अगला सुपरस्टार' बता रहे हैं.
एक यूजर ने लिखा, “ दो न्यू स्टार्स अहान पांडे और अनीत पड्डा आज यशराज द्वारा लॉन्च किए गए हैं. इस फिल्म ने पूरी तरह से धमाल मचा दिया है..फ्रेश पेयर...अच्छा परफॉर्मेंस, स्पेशली अनीत बहुत अच्छी हैं... म्यूजिक, स्टोरी, स्क्रीनप्ले, डायरेक्शन सब अच्छा..यह नए ज़माने की फिल्म है.”
एक और यूजर ने फिल्म की तारीफ करते हुए लिखा, " खूबसूरत रूह को पिघला देने वाली फिल्म जो सिनेमाई अनुभव के लिए एक नया बेंचमार्क सेट करती है. इमोशंस का रोलरकोस्टर जो आपको प्यार, त्याग और आत्म-खोज के एक खूबसूरत सफ़र पर ले जाता है. लीड स्टार अनीतपड्डा और अहानपांडे एक ऐसा प्रभाव छोड़ते हैं कि आप भूल जाएंगे कि यह उनकी पहली फिल्म है. उनकी केमिस्ट्री इतनी नेचुरल है कि आपको लगेगा ही नहीं कि वे अभिनय कर रहे हैं निर्देशक मोहित सूरी को सलाम जिन्होंने यह एक्सीलेंट फिल्म दी. कुल मिलाकर, यह 21वीं सदी की बेस्ट इंडियन रोमांटिक फिल्म है."
ये फिल्म एक महत्वाकांक्षी सिंगर कृष कपूर (अहान पांडे) और एक उभरती हुई म्यूजिशियन वाणी (अनीत पड्डा) की कहानी है, जो प्रोफेशनली साथ काम करते हुए प्यार में पड़ जाते हैं. इसके बाद उन्हें कई मोड़ से गुजरना पड़ता है. एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, सूरी ने अपनी कास्टिंग के बारे में बताते हुए कहा: "अगर मुझे अहान पांडे और अनीत पड्डा जैसे दमदार कलाकार नहीं मिलते, तो मैं सैयारा नहीं बनाता."