शाहबाद: नाबालिक को बहला फुसलाकर भगा ले जाने में रिपोर्ट दर्ज
July 24, 2025
शाहबाद। कोतवाली क्षेत्र के एक ग्राम निवासी ने कोतवाली में तहरीर देकर आरोप लगाया कि बीती 21 जुलाई को वह अपनी बहन के घर अपनी पत्नी के साथ गया था । घर पर उसकी नाबालिक की बेटी अकेली थी, इस बात का फायदा उठाते हुये गांव का ही लडका यामीन उसकी बेटी को बहला फुसलाकर ले गया। इस काम में लड़के की मां फरीदन व लड़के का ताऊ सलीम व बहन सायरा व लड़के का वहनोई इवरान निवासी ग्राम मधुकर ने लडकी का घर से भगा ले जाने में साथ दिया है। पुलिस ने पिता की तहरीर के आधार पर उपरोक्त लोगों के विरुद्ध संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कार्यवाही की है।