मैनपुरी। जनपद मैनपुरी के बेवर क्षेत्र स्थित आवासीय विद्यालय में बुधवार रात 28 छात्राओं की अचानक तबीयत बिगड़ गई। रात में खाना खाने के बाद छात्राएं सोने चली गईं थीं लेकिन अचानक कुछ देर बाद ही सभी ने पेट दर्द की शिकायत की।शिकायत के बाद विद्यालय स्टाफ द्वारा 28 छात्राओं को बेवर सीएचसी में भर्ती कराया गया।जिसके बाद एक छात्रा को गंभीर हालत में जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।
मामले के अनुसार जनपद मैनपुरी के बेवर क्षेत्र स्थित जयप्रकाश नारायण सर्वोदय विद्यालय किशनपुर गढ़िया में इसी वर्ष कक्षाओं का संचालन शुरू हुआ है।विद्यालय में कुल 164छात्राओं का पंजीकरण है।
इस विद्यालय की 28 छात्राएं बुधवार देर शाम फूड पॉइजनिंग का शिकार हो गईं। छात्राओं को आनन-फानन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बेवर में भर्ती कराया गया। उनका देर रात तक इलाज जारी रहा।विद्यालय में डॉ. भीमराव आंबेडकर स्वयं सहायता समूह द्वारा भोजन बनवाया जाता है। बुधवार शाम को खाना में छोले भटूरे थे।शाम को छोले भटूरे खाकर सभी छात्राएं सोने चली गईं। रात करीब 9 बजे अचानक लगभग करीब 28 छात्राओं ने पेट दर्द की शिकायत की। विद्यालय की प्रधानाचार्या रागिनी पाल एवं विद्यालय स्टाफ द्वारा तत्काल सभी बीमार छात्राओं को सीएचसी बेवर पहुंचाया गया।जहां उन्हे इलाज दिलाया गया।प्रधानाचार्या रागिनी पाल ने बताया कि छात्राओं की तबीयत में उपचार के बाद सुधार है।वहीं छः छात्राओं को तबियत गंभीर होने के चलते जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।
कक्षा 6 की कनक, सौम्या,पूनम,शोभा, पलक,तारा अमृता, माही,अंशिका,अनुष्का, किंजल, सेजल, तान्या, सौम्याय कक्षा 7 की मुस्कान, लकी, प्रांसी, अनामिका और कक्षा 8 की मधु, अंशिका सहित कई अन्य छात्राओं को अस्पताल में भर्ती कराया गया।
बेवर क्षेत्र स्थित जयप्रकाश नारायण सर्वोदय विद्यालय किशनपुर गढ़िया में फूड प्वाइजनिंग के चलते अचानक बड़ी संख्या में छात्राओं के बीमार होने की सूचना जैसे ही आलाधिकारियों को मिली आनन फानन में डीएम अंजनी कुमार सिंह,सीएमओ आरसी गुप्ता और क्षेत्राधिकारी भोगांव सत्यप्रकाश शर्मा मौके पर पहुंच गए साथ ही सीएमओ द्वारा रात में सभी डॉक्टर्स को अलर्ट कर दिया गया था।
जिलाधिकारी अंजनी कुमार सिंह ने कहा कि पूरे मामले की गहनता से जांच होगी,दोषी को बक्शा नहीं जाएगा।खाने की गुणवत्ता को लेकर बच्चों ने जो आरोप लगाये हैं गंभीर हैं।प्रथम दृष्टया मामला खाने में गड़बड़ी का लगता है।टीम गठित कर दी गई है।दोषियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही होगी।सभी बच्चों की हालत स्थिर है और उन्हें जरूरी इलाज दिया जा रहा है।’