Type Here to Get Search Results !
BREAKING NEWS

Sonebhadra: हिण्डाल्को सी.एस.आर. द्वारा विद्यार्थियों को निःशुल्क शैक्षणिक सामग्री वितरण।

रेणुकूट। ग्रामीण विकास विभाग द्वारा हिण्डाल्को रेणुकूट के क्लस्टर हेड समीर नायक एवं क्लस्टर एच.आर. हेड जसबीर सिंह के मार्गदर्शन में तथा सी.एस.आर. प्रमुख अनिल झा के नेतृत्व में आदित्य बाल विद्या मंदिर ग्राम गुलाल झरिया एवं सुपाचुआ में शैक्षणिक सामग्री किट वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। 
दोनों विद्यालयों के कुल 354 विद्यार्थियों को शैक्षणिक सामग्री किट जिसमें स्कूल यूनिफॉर्म, स्कूल बैग, किताबें, नोटबुक, लंच बॉक्स, पानी बोतल और छाता शामिल है, वितरित किया गया। गौरतलब है कि उक्त गांवों मे हिण्डाल्को सी.एस.आर. के अंतर्गत संचालित आदित्य बाल विद्या मंदिर निःशुल्क विद्यालय है जिसके माध्यम से विद्यार्थियों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करके क्षेत्र में वंचित समुदाय के शिक्षा विकास के लिए महत्वपूर्ण कार्य किये जा रहे हैं। 
हिण्डाल्को सी.एस.आर. द्वारा प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी इन विद्यालयों में अध्ययनरत विद्यार्थियों को निःशुल्क शैक्षणिक सामग्री किट प्रदान करने के लिए कार्यक्रम आयोजित किये गये। आदित्य बाल विद्या मंदिर गुलाल झरिया में आयोजित कार्यक्रम में जिला पंचायत सदस्य जुबैर आलम के मुख्य आतिथ्य में विद्यार्थियों को शैक्षणिक सामग्री का वितरण किया गया जिसमें धर्मेन्द्र पॉल पूर्व प्रधान ग्राम झारोखुर्द, पंचायत संदस्यगण, मुख्य ब्लॉक संयोजक हरिहर प्रसाद यादव, ब्लॉक संयोजक विश्वनाथ कुशवाहा, क्लस्टर संयोजक लक्ष्मण प्रसाद, प्रधानाचार्य सत्यनारायण, शिक्षकगण एवं पालकों की उपस्थिति रही। इस अवसर पर आलम ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए हिण्डाल्को सी.एस.आर. द्वारा शिक्षा एवं अन्य क्षेत्रों में गुणवत्तापूर्वक किये जा रहे कार्यों का सराहना की। उन्होंने कहा कि आदिवासी बहुल क्षेत्र में आदित्य बाल विद्या मंदिर के संचालन से क्षेत्र में बच्चों को गुणवत्तायुक्त शिक्षा प्राप्त हो रही है। कार्यक्रम में शामिल हिण्डाल्को के टाउन एडमिनिस्ट्रेशन हेड राजेश तिवारी ने कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों, पालकों एवं विद्यार्थियों को संबोधित किया। उन्होंने विद्यार्थियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि विद्यालय में खूब मन लगाकर पढ़ें एवं इस विद्यालय से उत्तीर्ण होकर विभिन्न क्षेत्रों में अपने भविष्य का निर्माण करें। इस अवसर पर सी.एस.आर. विभाग प्रमुख अनिल झा ने कार्यक्रम में उपस्थित बच्चों को संबोधित करते हुए उन्हें प्रोत्साहित किया। उन्होंने बच्चों का मार्गदर्शन करते हुए कहा कि कक्षा में विद्यार्थी अपने शिक्षकों से पाठ्यक्रम से संबंधित अधिक से अधिक प्रश्न कर विषय सें संबंधित अपना ज्ञानवर्धन करें। 
वहीं हिण्डाल्को सी.एस.आर. क्षेत्र प्रमुख श्री रमाकांत शर्मा ने कहा कि आदित्य बाल विद्या मंदिर, शैक्षणिक गुणवत्ता को समर्पित एवं क्षेत्र में प्रसिद्ध निःशुल्क प्राथमिक विद्यालय है। उन्होंने बच्चों से कहा कि प्रदत्त पठन सामग्री का समुचित उपयोग करें तथा मेहनत करते हुए अपने साथ-साथ, अपने विद्यालय, गाँव तथा माता-पिता का नाम रोशन करें। 
इसी क्रम में आदित्य बाल विद्या मंदिर ग्राम सुपाचुआ में आयोजित कार्यक्रम में कुल 214 विद्यार्थियों को शैक्षणिक सामग्री वितरित किया गया। ग्राम सुपाचुआ में आयोजित कार्यक्रम में ग्राम प्रधान सुपाचुआ राम नारायण, हिण्डाल्को सी.एस.आर. से मुख्य ब्लॉक संयोजक श्री कृष्ण कुमार, प्रधानाचार्य श्री फूल चन्द्र एवं शिक्षकगण उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Design by - Blogger Templates |