शाहबाद: कार के गेट से टकराकर बाइक सवार घायल
July 08, 2025
शाहाबाद। धान की पौध लगाकर आ रही युवती बाइक से टकराकर गंभीर रूप से घायल हो गई जिसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाकर प्राथमिक उपचार दिलाया गया। आपको बता दें कि ग्राम मिलक हुसैनगंज निवासी रिजवान पुत्र दौलत किसी कार्य से शाहबाद की ओर आ रहे थे वहीं ग्राम परौता निवासी उमेश की पुत्री सोनम धान की पौध लगाकर आ रही थी और सड़क पार करने के लिए एक साइड में खड़ी थी। रिजवान जैसे ही ग्राम परौता पहुंचे तब साइड से खड़ी एक कार के चालक ने कार का गेट खोल दिया जिससे रिजवान की मोटरसाइकिल टकराकर अनियंत्रित हो गई और वह सोनम से जा टकराई जिससे सोनम और बाइक सवार रिजवान दोनों ही घायल हो गए। दोनों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शाहबाद पहुंचाया गया। जहां चिकित्सकों ने दोनों को प्राथमिक उपचार देकर घर भेज दिया।