शाहबाद: अज्ञात पिकअप की टक्कर से एक घायल
July 08, 2025
शाहाबाद। मार्ग पर तेज गति से चलने वाले वाहनों की वजह से अधिकतर दुर्घटनाएं घटित हो रही हैं परंतु प्रशासन इन तेज गति से अनियंत्रित होकर चल रहे वाहनों पर अंकुश लगाने में नाकाम सिद्ध हो रहा है। ग्राम चंद्रपुरा सालिस निवासी लगभग 50 वर्षीय राकेश गुप्ता पुत्र ओम प्रकाश गुप्ता शाहबाद अपने निजी कार्य से आए थे। शाम लगभग 4 बजे घर लौटते समय आंवला रोड पर आई एम इंटर कॉलेज के सामने अज्ञात पिकअप की टक्कर से मोटरसाइकिल सहित गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए । जिन्हें तुरंत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शाहबाद पहुंचाया गया। सूचना पाकर अन्य परिजन भी अस्पताल आ गए। चिकित्सकों की अनुपस्थिति में फार्मासिस्ट और अन्य स्टाफ ने उन्हें प्राथमिक चिकित्सा दी और घर भेज दिया। इसी बीच सैफनी थाने का स्टाफ मारपीट का केस लेकर आया और कोतवाली शाहबाद का स्टाफ भी एक मेडिकल कराने आया। एक अन्य एक्सीडेंट भी आ जाने के कारण सीएचसी पर अत्यधिक भीड़ लग गई परंतु एक भी चिकित्सक सीएचसी पर मौजूद न होने के कारण घायलों के परिजनों में असंतोष की भावना फैली रही।