शाहबाद: फार्मर रजिस्ट्री के काम में लाई जाए तेजी-एसडीएम
July 08, 2025
शाहबाद। किसानों को सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए फॉर्मर रजिस्ट्री की योजना लागू की गई है। फॉर्मर रजिस्ट्री के काम में तेजी लाने के लिए एसडीएम हिमांशु उपाध्याय ने बुधवार को तहसील के सभागार में राजस्व निरीक्षकों और लेखपालों के संग बैठक की। इस दौरान एसडीएम ने कहा कि फॉर्मर रजिस्ट्री के काम में लापरवाही करने वालों पर कार्यवाही की जाएगी। एसडीएम ने कहा कि सभी किसानों का फॉर्मर रजिस्ट्री में रजिस्ट्रेशन कराएं या कार्यवाही को तैयार रहे। योजनाओं का अधिक से अधिक प्रचार प्रसार किया जाए। जिन किसानों को फॉर्मर रजिस्ट्री के पंजीकरण में समस्याएं आ रही है उनकी समस्याओं का तुरंत समाधान किया जाए। पंजीकरण होने से किसान सरकार की योजनाओं से लाभान्वित हो सकेंगे। अन्यथा लाभ से वंचित हो सकते है। बैठक में नायब तहसीलदार हरीश जोशी, राजस्व निरीक्षक तथा लेखपाल मौजूद रहे।